संयुक्त निदेशक द्वारा ली गई मांगो/ मुद्दों के संबंध में बैठक.
BOL PANIPAT : Education Clerk Staff Association 01616 को निदेशक द्वारा मांगो/ मुद्दों के संबंध में बैठक बुलाई गई थी जोकि संयुक्त निदेशक द्वारा ली गई, संयुक्त निदेशक द्वारा सभी मांगों पर विस्तार से चर्चा कि गई जिसमें ब्रांच के सभी अधिकारी भी उपस्थित रहे जनरल ट्रांसफर ड्राइवर के संदर्भ में संयुक्त निदेशक द्वारा आश्वासन दिया गया कि वर्तमान में टीचिंग स्टाफ की रशनेलाइजेशन की प्रक्रिया चल रही है जिसके तुरंत बाद नॉन टीचिंग स्टाफ का रशनेलाइजेशन किया जाएगा जिसमें 500 से अधिक छात्र संख्या वाले विद्यालयों में सहायक के पद, खंड कार्यालयों में आंकड़ा सहायक व उपाधीक्षक के पद व जिला मौलिक अधिकारी कार्यालय में अधीक्षक का पद क्रिएट करने बारे विस्तृत चर्चा की जाएगी इसके साथ-साथ जुलाई माह में अधीक्षक व अक्टूबर तक उपाधीक्षक व सहायक के पदों पर पदोन्नत सूची जारी कर दी जाएगी माननीय संयुक्त निदेशक महोदय द्वारा संगठन के साथ शांतिपूर्ण व सद्भावनापूर्ण तरीके से बातचीत की गई व भविष्य में लिपिकीय स्टाफ कि जो भी समस्या होगी उसका समय पर समाधान करने का आश्वाशन भी दिया गया बैठक सकारात्मक रही l
इस अवसर पर ECSA के राज्य प्रधान राजेश मोर, राज्य खजांची कमल सरदाना, राज्य सदस्य अरविंद कौशिक, राज्य सदस्य अशोक शर्मा उपस्थित रहे I
Comments