Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


आर्य पी जी कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा किया गया मॉक-पार्लियामेंट का आयोजन

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 22, 2025 Tags: , , , ,

-माननीय संसद की कार्यवाही से अवगत कराना मॉक पार्लियामेंट का उद्देश्य – डॉ जगदीश गुप्ता

BOL PANIPAT , शनिवार 22 फरवरी 2025, आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को अर्थशास्त्र विभाग द्वारा केन्द्रीय बजट सत्र  2025-26 के विषय को लेकर नाट्य रूपांतरण के माध्यम से मॉक-पार्लियामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा लोकसभा के बजट सत्र की कार्यवाही को प्रदर्शित किया गया। अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह ने प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता का कार्यक्रम में पहुँचने पर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने बताया की कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को संसदीय कार्यप्रणाली से अवगत करा लोकसभा संसद जैसी पवित्र संस्था की गरिमा का प्रदर्शन करना था। इस क्रम में छात्रों ने संसद की कार्यवाही की प्रक्रिया व सरकार एवं विपक्ष की भूमिका को जाना, जिससे विद्यार्थी संसद की कार्यवाही से परिचित होंगें। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने बताया की इस मॉक पार्लियामेंट में सत्ता पक्ष और प्रतिपक्ष की ओर से बेस्ट पर्फॉर्मर, बेस्ट स्पीकर एवं बेस्ट ऐक्टर का चयन किया गया। जिसमे की बेस्ट पर्फॉर्मर के रूप में बीए अर्थशास्त्र तृतीय वर्ष की छात्रा शिवानी एवं एमए अंतिम वर्ष से साहिल का चयन हुआ। साथ ही बेस्ट ऐक्टर के रूप में बीए एवं बीएससी तृतीय वर्ष से अंश एवं नीतीश का चयन हुआ और साथ ही बीए अर्थशास्त्र तृतीय वर्ष की छात्रा यामिनी और आदित्य का चयन बेस्ट स्पीकर के रूप में हुआ। इसके अलावा बीए प्रथम वर्ष की छात्रा सानिया और बीए अर्थशास्त्र द्वितीय वर्ष की छात्रा ट्विंकल एवं रूबी को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ।

इस मौके पर अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह ने बताया कि मॉक-पार्लियामेंट में संसद की अध्यक्षता और सभापति के पद की भूमिका को विद्यार्थियों ने बखूबी से निभाया। उन्होंने कहा की इस तरह के कार्यक्रमों में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए जिससे की विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। इस अवसर पर डॉ रजनी शर्मा, डॉ रमेश कुमार, डॉ अंजू मलिक, डॉ गरिमा, प्राध्यापिका हीना एवं नैन्सी मौजूद रहे। 

Comments