Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी की अध्यक्षता में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 22, 2025 Tags: , , , , ,

-सड़क सुरक्षा को लेकर डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने दिए निर्देश, विभागीय समन्वय से दुर्घटनाओं में आएगी कमी
-सड़क हादसों की रोकथाम के लिए जिले में हो रहे ठोस प्रयास: उपायुक्त
-सड़क सुरक्षा मासिक बैठक में डीसी ने की ट्रैफिक व्यवस्था की विस्तृत समीक्षा
-पानीपत जिला प्रशासन सडक़ सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सतर्क: डीसी

BOL PANIPAT : 22 मई। जिले में सडक़ सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व गंभीरता से कार्य कर रहा है। वीरवार को उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में जिला सचिवालय स्थित सभागार में सडक़ सुरक्षा की मासिक बैठक आयोजित की गई, जिसमें यातायात प्रबंधन, सड़क दुर्घटनाओं में कमी और जन-जागरूकता को लेकर विभिन्न विभागों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
डीसी ने कहा कि सडक़ हादसों को रोकने के लिए एक तरफ जहां पुलिस व अन्य प्रवर्तन एजेंसियां कार्रवाई कर रही है वही दूसरी तरफ जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग पुलिस, आरटीए, एनएचएआई, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा व अन्य विभाग मिलकर रोड सेफ्टी को समन्वयता के साथ कार्य करें। मीटिंग के दौरान बीते माह ट्रैफिक पुलिस व आरटीए द्वारा काटे गए ट्रैफिक चालान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
         डीसी ने कहा कि सडक़ सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। प्रत्येक विभाग को सक्रिय भूमिका निभानी होगी। वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की पालना करनी चाहिए।

-सडक़ों पर अवैध कटों को बंद करवाएं एनएचएआई: डीसी

डीसी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को हाइवे पर अवैध कटों को तुरंत बंद करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध कट अक्सर सडक़ दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। उन्होंने कहा कि एनएच पर जितने भी ढाबों ने अवैध कट खोल रखे हैं उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाए और अवैध कटो को बंद किया जाए। जहां जरूरत है स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं और साइन बोर्ड लगवाए जाएं।
उन्होंने बैठक में नांगल खेड़ी के पास टूटे हुए ग्रिल का जिक्र करते हुए निर्देश दिए की वहां पर सभी ग्रिल टूटी हुई है जिसके कारण लोग नीचे से ही हाईवे को पार करते हैं और फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे इसलिए वहां पर ऊंचे स्तर की ग्रिल बनवाई जाए ताकि दुर्घटना ना हो। उन्होंने बैठक में डीएसपी ट्रैफिक सुरेश सैनी के साथ एनएचएआई के अधिकारियों की टीम बनाकर नेशनल हाईवे का दौरा कर सभी स्पॉट संज्ञान में लाने के निर्देश दिए। इसके अलावा वन विभाग को सडक़ों के किनारे खड़े पेड़ों की ट्रिमिंग करने के निर्देश दिए।
सडक़ सुरक्षा मासिक बैठक में एसपी भूपेंद्र सिंह, एसडीएम पानीपत ब्रह्मप्रकाश,एसडीएम इसराना आशीष कुमार,एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीटीओ नीरज जिंदल,सहायक सचिव आरटीए शम्मी शर्मा व अन्य विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments