Tuesday, October 28, 2025
Newspaper and Magzine


24 दिसम्बर को क्षेत्रीय अधिवेशन में भारत विकास परिषद के 3000 से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगें।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at December 22, 2023 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : भारत विकास परिषद की आज एक बैठक की गई जिसमें इस क्षेत्रीय सम्मेलन के क्षेत्रीय संयोजक शिवकुमार मित्तल व सहसंयोजक दीपक जिन्दल ने बताया दिनांक 24 दिसम्बर को उत्तर क्षेत्र-2 का क्षेत्रीय अधिवेशन सेवा साधना केन्द्र, समालखा में होना है जिसमें दिल्ली व हरियाणा के विभिन्न स्थानों के 3000 से अधिक भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता भाग लेंगें। बैठक में क्षेत्रीय सम्मेलन मीडिया प्रमुख सुरेश रावल ने बताया कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संजय भाटिया, सांसद करनाल लोकसभा, उद्घाटनकर्ता श्याम शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री, भा.वि.प. जी होंगें। कार्यक्रम में मार्गदर्शन सुरेश जैन जी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री भा.वि.प. का प्राप्त होगा और गरिमामयी उपस्थिति विजय जी, क्षेत्रीय कार्यवाह, पवन जिंदल जी, प्रान्तीय संघचालक, विक्रांत खण्डेलवाल, संगठन मंत्री भा.वि.प. की रहेगी। इस कार्यक्रम के कार्यक्रम अध्यक्ष विनीत गर्ग , क्षेत्रीय अध्यक्ष रहेंगें। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि विजय जैन , प्रसिद्व उद्योगपति एवं समाजसेवी, जगदीश जैन , प्रसिद्व उद्योगपति एवं समाजसेवी तथा ईश्वर गोयल , प्रसिद्व उद्योगपति एवं समाजसेवी रहेंगें। प्रान्तीय महासचिव विजय रोहिल्ला ने बताया कि इस अधिवेशन में भारत विकास परिषद द्वारा चलने वाले विभिन्न सेवा प्रकल्पों को प्रर्दशनी के माध्यम से दिखाया जायेगा जिसमें अलग अलग शाखाओं द्वारा किये जाने वाले कार्यो को फोटो के माध्यम से दर्शाया जायेगा। आज की बैठक में मुख्य तौर पर सुनील चिन्दा, शाखा सचिव, नरेश जैन प्रान्तीय सचिव, रीना रोज, आनन्द आर्य महेन्द्र खत्री, अंजली अरोडा, रेनू मित्तल, निशा मौजूद रहे।

Comments