अंत्योदय अन्न योजना के तहत गरीब परिवारों को वितरित किया जाएगा सरसों का तेल: डीएफएससी
BOL PANIPAT, 27 जुलाई। जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक आदित्य कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के सभी राशन डिपुओं पर गरीब परिवारों को सरसों का तेल वितरित किया जाएगा। यह सरसो का तेल प्रत्येक राशन डिपो पर उन गरीब परिवारों को वितरित किया जाएगा जिनकी परिवार पहचान पत्र में वार्षिक आय एक लाख रुपये या उस से कम है। ऐसे परिवारों को सभी राशन डिपुओं पर अंत्योदय अन्न योजना के तहत 20 रुपये प्रति लीटर सरसों का तेल वितरित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र व राज्य सरकार की इस योजना के तहत सीमित दरों के हिसाब से ही सभी बीपीएल परिवारों को राशन मुहैया करवाया जाता है। इसी कड़ी में समय-समय पर प्रधानमंत्री अन्न योजना सहित अन्य विभिन्न योजनाओं के माध्यम से गरीब परिवारों की भलाई के लिए विभाग द्वारा चीनी, चावल, गेहूं व दाल आदि दैनिक जीवन की मूलभूत आवश्यकताओं को विभाग द्वारा पूरा किया जाता है।
Comments