Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


मेनू लाडी शाह जी दी कॉल आई आज नकोदर तो

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at January 2, 2022 Tags: , , ,

-पानीपत रंगमंच कला संगम में मेहर साइयां दी पानीपत परिवार द्वारा आयोजित नवा साल सांई दे नाल साई जी दी महफिल में कब्वालो ने बांधा समां

BOL PANIPAT , 02 जनवरी रंगमंच कला संगम में मेहर सांईया दी पानीपत परिवार द्वारा नवा साल साईं दे नाल साई जी दी महफिल आयोजन किया गया, पंजाब से आए कवालों ने एक के बाद एक कवाली प्रस्तुत करके समा बांध दिया , इस मेले की अध्यक्षता बापू ब्रह्मयोगी दरबार (नकोदर) गद्दीनशीन सांई देव शाह जी, बाबा मस्तान शाहजी अमृतसर वाली सरकार ने की।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पानीपत मेयर अवनीत कौर , मोनू नारंग आरडब्ल्यूए प्रधान उपस्थित रहे।

इसके बाद कव्वालियों का सिलसिला शुरू हुआ पंजाब के फनकार शाह कादरी ग्रुप, रूप भट्टी मशहूर कव्वाल , शब्बीर अली मलेरकोटला से, मशहूर एंकर शायर करण सोनी फतेहाबाद से, शायर ऋषि दिल्ली से पहुंचे जिन्होंने अपनी कवालियो व शायरी से लोग झूमते नाचते नजर आएं।

मेनू लाडी शाह जी कॉल आई आज नकोदर तो

वतन में रहकर मुझे कोई घर अच्छा नही लगता जब से तुम मिले हो लाडी शाह मुझे कोई अच्छा नही लगता

अली नू आल्ला नवी जानदाँ

मेरा लिख ले गुलामा विच ना बाबा

ना कर अंरियाँ साक़ी
आज मैं पीनी है

इन कवालियों ने समा बांध डाला।

वही मेहर साइयां दी प्रबंधन मेंबरान कमेटी मोहित पसरिजा (सोनू), सोनू कपूर व अन्य लोगों ने कहा कि हमारा परिवार साई लाडी शाह के साथ जुड़ा हुआ है हमारे बच्चों को भी हमारी धार्मिक मान्यताओं व परंपराओं से अवगत कराना बहुत जरूरी है बच्चों को बेहतर शिक्षा व जीवन में कामयाबी के मार्ग पर चलाने के साथ-साथ अपनी मान्यताओं से भी जोड़ कर रखना जरूरी है इसी उद्देश्य से ऐसे कार्यक्रम भी जरूरी है इस मौके पर सुमित भल्ला, अरुण, अजय सहगल, उमेश थापा, विक्की कपूर, अशोक नारंग, विक्की बतरा, हिमांशु शर्मा, राजीव मलिक, शशि कपूर, विक्की सरोहा व दिल्ली, पंजाब, रोहतक, फतेहाबाद, सोनीपत, करनाल, अंबाला व साई लाडी शाह पानीपत के सभी परिवार पहुंचे।

Comments