राष्ट्र हित में नव मतदाता करे मतदान : कृष्ण लाल पंवार
BOL PANIPAT : मतलोड़ा 25 जनवरी, नव मतदाता पहली बार मतदान करेगा ।उसका मतदान देश की दिशा तय करेगा ।देश के विकास की आधारशिला रखने वाला सिद्ध होगा उनका मतदान ये शब्द सांसद कृष्ण लाल पंवार ने राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी के उद्बोधन का सीधा प्रसारण सुनने के बाद नव मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए कहे।

कृष्ण लाल पंवार ने कहा की नव मतदाता राष्ट्र हित में मतदान करे। , स्वयं मतदान करे तथा अन्य लोगो को प्रोत्साहित करे।उन्होंने कहा की नव मतदाता मोदी की गारंटी की जाने तथा उसका प्रचार करे। उन्होंने नव मतदाता को देश भविष्य निर्धारित करने वाला बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष बलविंदर आर्य ने की उन्होंने कृष्ण लाल पंवार का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया । बलविंदर आर्य ने भी नव मतदाताओं को सम्बोधित किया ।

Comments