Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


शहीद आखेराम सहरावत के शहीदी दिवस के अवसर पर गांव पलड़ी में पहुंचे मंत्री देवेन्द्र बबली

By LALIT SHARMA , in Politics , at September 11, 2023 Tags: , , , , ,

शहीद आखेराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर  उनके परिजनों को सम्मानित किया

BOL PANIPAT , 11 सितम्बर। प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने सोमवार को गांव पलड़ी में 1965 के भारत-पाक युद्घ में शहीद हुए शहीद आखेराम सहरावत के शहीदी दिवस के अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम सबको अपना सामाजिक तानाबाना मजबूत रखना चाहिए और इंसानियत की सोच रखते हुए शहीदों के बताए रास्ते पर आगे बढऩा चाहिए तब कहीं जाकर हम समाज को ऊपर उठा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हम सबको चाहिए कि शिक्षा की लौ को जलाकर ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को शिक्षित करें। आने वाली पीढिय़ों को पानी बचाने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि आज पानी के लिए हम सबको कितनी मारामारी करनी पड़ती है। इसका एक ही हल है कि हम जल की ज्यादा से ज्यादा बचत करें।
मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि प्रदेश की गठबंधन सरकार भी जल बचाओ से लेकर पेड़-पौधे ज्यादा लगाने पर बल दे रही है। यही नहीं गली, नाली, चौपाल इत्यादि मूलभूत सुविधाएं भी ज्यादा से ज्यादा दी जा रही हैं। आज प्रदेश में गांवों के अंदर शहरों की तर्ज पर सुविधाएं ज्यादा से ज्यादा देने का काम चल रहा है। प्रदेश द्वारा चलाए गए विभिन्न अभियानों की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी प्रशंसा की है और प्रदेश को अग्रणी राज्यों में खड़ा किया है।
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने कहा कि मनरेगा के तहत स्कूलों, फिरनियों इत्यादि में काम करवाएं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चंहूमुखी विकास को लेकर काम करवाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे गांव में करवाए जा रहे विकास कार्यो की निगरानी कमेटी बनाकर पारदर्शिता के साथ विकास के काम करवाएं ताकि विकास कार्यो में किसी भी तरह की कोई कमी-पेशी ना रहे। उन्होंने शहीद आखेराम के चित्र पर पुष्प अर्पित किए और उनके परिजनों को सम्मानित भी किया।  
विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र बबली ने गांव की ओर से स्टेडियम, फिरनी इत्यादि कार्यो को लेकर दिए गए मांगपत्र पर प्रस्ताव भेजने के लिए। उन्होनें कहा कि आगामी 15 से 20 दिनों में ई-लाईब्रेरी का टैण्डर लगा दिया जाएगा और दो महीनें में लाईब्रेरी तैयार कर दी जाएगी। यही नहीं स्टेडियम में करवाए जा रहे विकास कार्यो के लिए दूसरी किश्त भी जल्द ही जारी कर दी जाएगी। इस मौके पर जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी, जेजेपी नेता देवेन्द्र कादयान , जेजेपी के राष्ट्रीय  सचिव सुरेश काला, जेजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र धौला, जेजपी की जिलाअध्यक्ष गीता इत्यादि सहित जेजेपी के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। मंत्री देवेन्द्र बबली को गांव की ओर से बुजुर्ग जीताराम ने पगड़ी पहनाकर सम्मान किया। जिला प्रशासन की ओर से जिला परिषद के सीईओ विवेक चौधरी ने मंत्री देवेन्द्र बबली का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

Comments