Friday, June 13, 2025
Newspaper and Magzine


विकास के चरम को छूता हरियाणा: विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE Politics , at July 29, 2024 Tags: , , , ,

-केंद्र व राज्य सरकार की आयुष्मान चिरायु योजना से आया लोगों के जीवन में व्यापक बदलाव।

-किसानों के लिए जीवन जीने का सहारा है सरकार की किसान क्रेडिट कार्ड योजना।

-विकास, पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा ने कोहंड में आयोजित समारोह में लोगों को दिया विकास का मूल मंत्र

BOL PANIPAT , 29 जुलाई। विकास पंचायत एवं सहकारिता मंत्री महीपाल ढांडा ने कोहंड में आयोजित समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने साढे नौ साल के कार्यकाल में उन सब कार्याे को अंजाम तक पहुंचाया है जिनके बारे में केवल कल्पना की जा रही थी। इलाज के अभाव में गरीब व्यक्ति अंगूठा लगाकर या उधार पैसा लेकर इलाज कराता था, उसे स्वास्थ्य का विशेष लाभ प्रदान किया गया। वर्तमान में केन्द्र और प्रदेश सरकार की आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत लोगों को 5 लाख रूपये तक का इलाज सुलभ कराने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस योजना का बड़े स्तर पर लोगों को लाभ मिल रहा है।
मंत्री ने कहा कि किसानों की समृद्घि व खुशहाली को लेकर सरकार हमेशा मंथन व चितंन करती रही है। किसानों को 14 फसलों की एमएसपी देकर उन्हें इस दिशा में लाभ प्रदान किया है। केंद्र सरकार की किसानों के लिए  संचालित की जा रही प्रधानमंत्री सम्मान निधी योजना से उनकी स्थिति मजबूती प्रदान कर रही है। किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ऐसी प्रमुख योजनाएं हैं जिनका किसानों से सीधा संबंध है व किसान बड़े स्तर पर लाभ ले रहे हैं।
मंत्री ने कहा कि बहुत सी ऐसी फसलें हैं जिनके दामों में दो से तीन प्रतिशत तक की वृद्धि हुई है। किसान सम्मान निधि से किसान का कद बढ़ा है यह सम्मान निधि आने वाले समय में और बढ़ेगी इस पर लगातार कार्य किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि भावांतर भरपाई योजना के तहत 17 करोड़ से ज्यादा की रकम किसानों को दी गई है। देश में किसान समृद्धि केंद्र खोले गए है। आने वाले समय में इन केद्रों का किसानों को प्रचुर मात्रा में लाभ मिलेगा। देश का किसान समृद्ध और खुशहाल हो इसको लेकर की सरकार गंभीर है। उन्होंने कहा कि कुछ किसान विरोधी ताकतें किसानों को गुमराह करने का निरंतर प्रयास कर रही है लेकिन वे इसमें कामयाब नहीं हो पाएंगे क्योंकि आज का किसान जागरुक है व अपने लाभ और हानि के बारे में बेहतर तरीके से जानता व समझता है।
उन्होंने कहा कि पिछले 50 वर्ष में किस के हित में कितनी योजनाएं बनाई गई कितना किसानों को लाभ मिला इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है। किसानों को प्रगतिशील किसान बनाने के लिए सरकार बेहतरीन तरीके से कार्य कर रही है। देश को विकसित राष्ट्र बनाना सरकार का मुख्य उद्देश्य है इसके लिए कार्य किया जा रहा है।
मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में बिजली के क्षेत्र में उम्मीद से बढकऱ कार्य किया है, जिससे लोगों के जीवन में व्यापक स्तर पर परिवर्तन आया है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए हर जिले को राष्ट्रीय राज मार्ग के साथ जोड़ा गया है। इस मौके पर लोगों ने उनके फूल की मालाएं एवं बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर उनके साथ पार्षद संजीव दहिया, मंडल अध्यक्ष अर्जुन शर्मा, जितेन्द्र आदि मौजूद रहे।

Comments