तीरंदाजी प्रतियोगिता में एन वी आर्चरी अकादमी के रहा दबदबा
BOL PANIPAT : 10/09/22 को एन.वी. आर्चरी अकादमी में तीरंदाजी का जिला स्तरीय अंडर 14, अंडर 17 तथा अंडर 19 वर्ग के लड़कों व लडकियों की प्रतियोगिता का आयोजन हुआ | इस प्रतियोगिता में पानीपत जिले के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। अंडर 14 वर्ग लडको में इंडियन राउंड में शैलेश्वर (एनवी आर्चरी अकादमी) ने गोल्ड, हार्दिक( एनवी आर्चरी अकादमी) ने सिल्वर तथा तेजस (बालविकास) ने कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। वही दूसरी ओर अंडर 14 रिकर्व राउंड में उन्नत ( एनवी आर्चरी अकादमी) ने स्वर्ण पदक पर कब्जा किया व राहुल ( बालविकास स्कूल) ने रजत पदक हासिल किया। वही दूसरी ओर अंडर 14 में कंपाउंड राउंड में प्रियांशु (एनवी आर्चरी अकादमी) ने स्वर्ण पदक हासिल किया तथा राज्यस्तरीय टीम में अपनी जगह बनाई | दूसरी ओर अंडर 17 रिकर्व वर्ग में लड़को में ध्रुव (एनवी आर्चरी अकादमी) प्रथम स्थान पर रहा तथा दक्ष वर्मा (एनवी आर्चरी अकादमी) दूसरा स्थान हासिल किया व आर्यन ( सर्वास्ति विद्या निकेतन) ने तीसरा स्थान हासिल किया अंडर 17 कंपाउंड राउंड में हर्षित (एनवी आर्चरी अकादमी) ने स्वर्ण पदक हासिल किया तथा सितांशु ( बालविकास स्कूल ) ने रजत पदक हासिल किया व राज्य स्तर की टीम में अपनी जगह बनाई । दूसरी और अंडर 19 वर्ग इंडियन राउंड में में गुरुदयाल ( सीनियर सेकेंडरी स्कूल किवाना )ने प्रथम स्थान हासिल किया तथा अंडर 19 रिकर्व वर्ग में कार्तिक (जीएसएस स्कूल कुरान ) ने प्रथम स्थान हासिल किया ।पानीपत जिले के तीरंदाजी कोच नागेश्वर वशिष्ठ ने बताया कि इस बार जिला स्तरीय प्रतियोगिता में बच्चों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा और मुझे उम्मीद है की राज्य स्तर पर भी पानीपत जिले के बच्चों का अच्छा प्रदर्शन रहेगा ।इस मौके पर मुख्य रूप से पानीपत जिला शिक्षा विभाग की ओर से सहायक स्पोर्ट्स शिक्षा अधिकारी कर्ण सिंह पुनिया व पानीपत जिले के तीरंदाजी कोच नागेश्वर वशिष्ठ की मौजूदगी में बच्चों का राज्य स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ तथा बाल विकास स्कूल से अशोक व अन्य स्कूल से आई पी टी आई मौजूद रहे ।
Comments