Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


जनता के विश्वास पर खरा उतरे अधिकारी : डीसी

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 3, 2024 Tags: , , , ,

-समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के प्रति और गंभीरता से करे कार्य
-समाधान शिविर में 94 समस्याएं आई, उपायुक्त ने दिए समाधान के निर्देश

BOL PANIPAT, 3 दिसम्बर। जनता समाधान शिविर को और कारगार बनाने को लेकर प्रशासन ने सख्ताई से कार्य करने का निर्णय ले लिया है। जिला सचिवालय सभागार में 10 से 12 बजे तक कार्य दिवस पर लगने वाले जनता समाधान शिविर में निश्चित अवधि के दौरान सभी अधिकारियों को हाजिर रहने के निर्देश दिए है।
      उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर उन लोगों के लिए प्रकाश की किरण है जो समस्याओं को लेकर अनिश्चिताओं की स्थिति में रहे है। अब उनकी समस्याओं का समाधान करना प्रशासन की जिम्मेदारी है। किसी भी विभाग से जुड़ी समस्या हो उसका समाधान तय सीमा में किया जाएगा अधिकारियों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए।
      उपायुक्त ने बताया कि शिकायत कर्ताओं की शिकायत से संबंधित आवेदन उनके पास दोबारा नहीं आने चाहिए। अधिकारियों को इसका विशेष ध्यान रखना है। जनता हम पर पूरा विश्वास करती है। उसके विश्वास को कायम रखना है। समाधान शिविर जनता की समस्याओं के समाधान के लिए लगाये जा रहे है। अधिकारियों के पास जो भी समस्याएं पहुंच रही है उसे निजी कार्य समझ करके करें।
      शिकायतकर्ता जय नारायण वासी शिमला मौलाना ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि उनका जो मीटर विभाग द्वारा लगाया गया है उस में बिजली बिल अधिक आ रहा है। आवेदन कर्ता ने उपायुक्त से इसे दुरस्त करने के निर्देश दिए।
      ग्राम पंचायत ब्राह्मïण माजरा ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि डी प्लान स्कीम के तहत पहले स्वीकृत राशि जिस गली के निर्माण के लिए स्वीकृत की गई थी अब उस पर जो विवाद चल रहा था वह समाप्त हो गया है। उन्होंने उक्त राशि को लगाने का अनुरोध किया।
    शिकायतकर्ता दीक्षा जो एपीआईआईटी कालेज में एमबीए फाइनेस द्वितीय वर्ष की छात्रा है ने शिकायत की कि कालेज प्रबंधन द्वारा उनका रोल नम्बर जारी नहीं किया गया जिसके  कारण वे एक पेपर में उपस्थित नहीं हो पाई। उन्होंने उपायुक्त से कालेज प्रबंधन पर सख्त कार्यवाही करने की अपील की। उपायुक्त ने कालेज प्रबंधन को छात्रा के साथ न्याय करने के सख्त निर्देश दिए।
    शिकायतकर्ता अशोक वासी जवाहर नगर ने उपायुक्त से अनुरोध किया कि वह 45 वर्ष से ज्यादा उम्र का है लेकिन अभी तक उसे अविवाहितों के लिए प्रांरभ की गई पैंशन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। उन्होंने उपायुक्त से गुहार लगाई कि उसे सरकार की इस योजना का लाभ दिलवाया जाए।
      एक अन्य शिकायतकर्ता प्रवेश कुमारी ने बुढ़ापा पैंशन व शिमला ने विधवा पैंशन बनवाने की उपायुक्त से गुहार लगाई। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। एक अन्य शिकायतकर्ता नेहा, अल्का, राजेश, रमेश, कमला, सुरेन्द्र, अशोक, मीनू शिमला ने पार्क से अवैध कब्जा हटवाने की प्रार्थना उपायुक्त से की। उपायुक्त ने पुलिस अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
      इस मौके पर एडीसी डॉ.पंकज, एसडीएम ब्रहम प्रकाश, डीआरओ रण विजय सिंह सुल्तानिया,डीएसपी सतीश वत्स,जीएम रोडवेज विक्रम कामबोज, एक्ससाईज विभाग से पुनीत शर्मा,एलडीएम राजकुमार,ह्य जिला रोजगार अधिकारी रितू चहल, डीएसओ धरेन्द्र, पब्लिक हैल्थ के कार्यकारी अभियंता संजय शर्मा, पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता प्रदीप, डीडीए आत्माराम गोदारा, डीएफएससी नीतू, डीप्टी सीएमओ दिव्या साहनी, डीपीओ परिवंदर कौर, आईटीआई प्रिंसीपल डॉ.कृष्ण, बीओ मनीष गुप्ता, डीएमसी अरूण भारगव, जीएम हैफड कृपाल दास शर्मा आदि मौजूद रहे।

Comments