Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


अधिकारी कार्यक्रम स्थल का रोजाना समय निकाल कर करें निरीक्षण: उपायुक्त डॉ.वीरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 3, 2024 Tags: , , , ,

-प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 दिसम्बर के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियां जोरो पर
-कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा महिलाएं करेगी शिरकत

BOL PANIPAT , 3 दिसम्बर। 9 दिसम्बर को सैक्टर 13-17 में आयोजित किये जा रहे सखी बीमा योजना कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है। इस संदर्भ में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पहुंचने वाली महिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना  पड़े। इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा महिलाएं शिरकत करेगी। इसको लेकर पानी व शौचालय की विशेष व्यवस्था की जा रही है।
    उपायुक्त ने बताया कि 300 के करीब सामान्य शौचालय बनाए जा रहे है। 12 के करीब शौचालय वीआईपी, पीएम, पीएमओ, सीएम, गर्वनर,एमपी, एमएलए व मीडिया के लिए बनायें जा रहे है। कार्यक्रम स्थल पर लाइट की विशेष व्यवस्था की जा रही है। हैली पैड को दुरस्थ किया जा रहा है।
    उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभा स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लेते रहे। तैयारियों में किसी भी तरह की कर कसर बाकी न रखें।

Comments