अधिकारी गांव में साफ सफाई का रखें विशेष ध्यान: सीईओ डॉक्टर किरण सिंह
-सीईओ डॉक्टर किरण सिंह ने निजामपुर में चल रही सरकारी योजनाओं का क्या औचक निरीक्षण
BOL PANIPAT , 5 मार्च। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉक्टर किरण सिंह ने बुधवार को ऑफिस व निजामपुर में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण कर विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए!
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि जन संवाद, सीएम विंडो पर जो भी पेंडेंसी हैं उन्हें तत्काल पूरा करें व समन्वय स्थापित करके कार्य करें।
उन्होंने कहा कि वह सरकार की योजनाओं को लेकर सीएम विंडो से मिलने वाली शिकायत और जन संवाद की शिकायतों का रोजाना रिव्यू करेंगे इसके लिए सभी को तनमान्यता से कार्य करना होगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामपुर में गांव में चल रही सरकारी योजनाओं का दौरा करते हुए बीडीपीओ को निर्देश दिए कि वे गांव में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें । इस मौके पर बीडीपीओ नितिन यादव, पीओ रण सिंह वर्मा आदि मौजूद रहे।
Comments