Tuesday, April 22, 2025
Newspaper and Magzine


जनता समाधान शिविर में समस्याओं के निदान को लेकर टालमटोल का रैवेया नहीं होगा बर्दाश्त : उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 11, 2025 Tags: , , , , ,

-समाधान शिविर में अधिकारी पूर्वाग्रह से दूर होकर करें जन समस्याओं का समाधान: एसपी लोकेंद्र सिंह
-समाधान शिविर में पहुंची विभिन्न विभागों से जुड़ी 62 समस्याएं, -उपायुक्त ने दिये रफ़्तार में तेजी लाकर कार्य करने के निर्देश
-अधिकारी अपने – अपने कार्यालय के बिजली बिल तत्काल भरें

BOL PANIPAT , 11 मार्च। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के मजबूत इरादे प्रदेश में हर वर्ग के नागरिकों में नई ऊर्जा का संचार कर रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा किसी ना किसी क्षेत्र में नित नई नई घोषणाएं की जा रही है जिससे लोगों का जीवन खुशहाल बन रहा है व जन कल्याण की भावना लोगों के लिए प्रेरणादायी साबित हो रही है।
  उपायुक्त डॉ. विरेंन्द्र कुमार दहिया ने जिला सचिवालय में मंगलवार को 62 लोगों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि अच्छा प्रशासक वही है जो बेस्ट करता है। अधिकारियों को अपनी सही कला को विकसित करके अपनी आंतरिक शक्तियों का प्रयोग करके जनता समाधान शिविर के लिए कार्य करना चाहिये। क्योंकि इससे आत्म विश्वास में बढ़ोतरी होगी व जनता को इसका लाभ मिलेगा।
    उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी जन समस्याओं के समाधान को लेकर अपनी रफ्तार में और तेजी लायें। टालमटोल के रवैये से दूर होकर कार्य करके समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के निदान को लेकर कार्य करें। टालमटोल का रैवेया किसी भी हाल में सहन नहीं किया जायेगा। नागरिकों की समस्याओं का समाधान हमारी प्राथमिकता है। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये की वे कार्यालय के बिजली बिल को तत्काल करें। इसमें किसी भी प्रकार की देरी ना करें।
      पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारियों को किसी भी तरह के पूर्वाग्रह से दूर होकर जन समस्याओं का समाधान करना है। जिले की जनता प्रशासन द्वारा आयोजित किये जा रहे समाधान शिविर की कार्यशैली को देख रही है। अधिकारियों को चाहिये की वे अपने कार्य को श्रमदान मान कर करें क्योंकि श्रम दान भी विद्यादान और ज्ञान दान की तरह है उसक ो ध्यान में रख कर जनता की सेवा करें।
  समाधान शिविर में निगम संयुक्त आयुक्त डॉ. संजय व जिला परिषद सीईओं डॉ. किरण ने जन समस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि हमें जनता समाधान शिविर के अस्तित्व को ना केवल जिंदा रखना है बल्कि इसमें कीर्तिमान भी स्थापित करना है। उन्होंने जिन-जिन विभागों से संबंधित समस्याएं समाधान शिविर में पहुंची उनमें रूचि लेकर कार्य करने के निर्देश दिये।
    समाधान शिविर में शहर के आटो संचालक नरेश, पुष्पेंद्र, पंकज, नाफिस, अर्जुन , देव ने उपायुक्त से सिटी थाने के सामने जो कटों में जगह दी गई है उसकी एवेज में जो चार्ज किया जा रहा है उसमे कमी लाने की प्रार्थना की। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिये। शिविर में बधवा राम कालोनी के बलिंद्र ने उपायुक्त से वोटर कार्ड दिलवाने की गुहार लगाई। उपायुक्त ने उनकी समस्या को गंभीरता से सुन तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
  शिविर में तोसी वासी जीतगढ ने उपायुक्त से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने की अपील की। तोसी ने बताया कि वो मजदूरी करके अपनी जीविका चलाती है। उपायुक्त ने संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिये। जागरूकता समाज की ओर से जनता समाधान शिविर में समाज के लोगों ने 23 मार्च को शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में समालखा में एक कार्यक्रम करने की अनुमति मांगी। उपायुक्त ने इस संदर्भ में विचार करने का आश्वासन दिया।
  इस मौके पर सीईओ जिला परिषद डॉ.किरण, निगम संयुक्त आयुक्त डॉ.संजय, नगराधीश टीनू पोसवाल,एमडी शुगरमिल मनदीप, डीआरओ रणविजय सिंह सुल्तानिया, डीटीओ हजारा सिंह, डिप्टी सीएमओ डॉ. मनीष, पीडब्ल्युडी के कार्यकारी अभियंता सावित पानू, जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता करण बहल, बागवानी अधिकारी शार्दूल शंकर, मत्स्य अधिकारी मनमोहन, एडीओ डॉ.नेहा, ईएसआई डॉ. ज्योतसना, प्रशिक्षक सुष्मा, जिला पुलिस कैप्लेड अधिकारी सुरेश, जोगिन्द्र के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Comments