Saturday, April 19, 2025
Newspaper and Magzine


कलैक्टर रेट बढ़ाने से पूर्व अधिकारी मंथन व चिंतन करें: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कमार दहिया

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 27, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 27 मार्च। उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने क्लैक्टर रेट फिक्स करने को लेकर जिले के सभी तहसीलदारों, खण्ड विकास पंचायत अधिकारियों के साथ गुरूवार को जिला सचिवालय के प्रथम तल पर स्थित सभागार में बैठक की व आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि क्लैक्टर रेट को लेकर अधिकारी सावधानीपूर्वक कार्य करें। कलैक्टर रेट बढ़ाने से पूर्व अधिकारी मंथन व चिंतन करना ना भुले। कई बार यह देखने में आया है कि जहां पर क्लैक्टर रेट ज्यादा किए गए हैं वहां पर रजिस्ट्रीयों का काम रूक जाता है जिससे आम आदमी को परेशानी होती है।
    उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी क्लैक्टर रेट बढ़ाने से पहले स्थिति का आंकलन करें व उसके पश्चात ठोस निर्णय लें। बैठक में एसडीएम ब्रहमप्रकाश, एसडीएम इसराना आशीष वशिष्ठï, एसडीएम समालखा अमित कुमार, डीडीपीओ राकेश शर्मा, तहसीलदार अस्तीत्व शर्मा, ललिता दलाल, बीडीपीओ नितिन यादव, शक्ति सिंह, एसडीओ वीरेन्द्र मलिक, एसपीओ नवीन आदि मौजूद रहे।

Comments