360 गाँव का प्रधान बनने पर रामफल जी ने किया भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता का किया धन्यवाद।
रविदास समाज कल्याण के प्रधान ने की ज़िला अध्यक्ष से मुलाक़ात।
समाज के उत्थान के लिए जी जान से काम करे : अर्चना
BOL PANIPAT : 15 फ़रवरी। रविदास समाज कल्याण सभा समालखा समाज के विकास के लिए जी जान से काम करे। समाज में फेली कुरीतियों को दूर करे। ये शब्द जिला भाजपा अध्यक्ष ने रामफल कारकोली के नेतृत्व में समालखा से आए प्रतिनिधि मंडल को सम्बोधित करते हुए कही। रामफल कारकोली रविदास समाज कल्याण सभा के प्रधान बनने पर जिला अध्यक्ष से शिष्टाचार मुलाक़ात करने पहुँचे थे। डॉक्टर अर्चना ने कहा की सभा लड़कियों की शिक्षा पर अधिक बल दे। उनको योग्य बनने के लिए प्रेरित करे।
डॉक्टर अर्चना ने कहाँ जिस प्रकार गुरु रविदास जी ने पूरे संसार को ज्ञान का प्रकाश दिया है। रवि दास समाज कल्याण सभा भी समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार करके ज्ञान का प्रकाश फेलाए। डॉक्टर अर्चना ने रामफल कारकोली को सभा का प्रधान बनने पर बधाई व शुभकामनाएँ दी। इस मोके पर रामफल कारकोली ने बताया कि सभा के अंतर्गत 360 गाव आते है सभा सभी गाव में जागृति अभियान चलाएगी।
इस बैठक में मुख्य रूप से डॉक्टर प्रकाश भोरिया, सुशील कुमार, धर्मपाल जोरासी, सतबीर सिंह चालिया , जिला मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा, जिला मीडिया सह प्रभारी सुनीता गोयल व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments