Monday, June 16, 2025
Newspaper and Magzine


संकल्प से सिद्धि तक विषय पर विवाद विवाद प्रतियोगिता

By LALIT SHARMA , in Politics , at June 6, 2025 Tags: , , , , ,

-प्रधानमंत्री मोदी ने अपने 11 साल के कार्यकाल में भारत माता के वैभव को दुनिया को बताया- डॉ अर्चना गुप्ता

-पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया भर में देश का मान सम्मान बढ़ाया -डॉक्टर अर्चना गुप्ता

BOL PANIPAT : 6जून, प्रधानमंत्री मोदी ने 11 साल में भारत माता का वैभव पूरी दुनिया को बताया! आज जब भारत बोलता है तो पूरा संसार सुनता है। भारत आज दुनिया का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है यह शब्द भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ अर्चना गुप्ता ने काबड़ी गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समर कैंप के दौरान आज संकल्प से सिद्धि तक विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता के समापन के बाद मुख्य वक्ता के रूप मे बोलते हुए अपने संबोधन में कहे. डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा की आज भारत रक्षा क्षेत्र में आयातक की बचाए निर्यातक की भूमिका में पहुंच गया है. रक्षक क्षेत्र में भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर है।डॉक्टर अर्चना गुप्ता ने आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 साल में कनेक्टिविटी के क्षेत्र में देश ने अभूतपूर्व प्रगति की है रेलवे लाइन का बिछाना हो,रेलवे लाइन का विद्युत करण हो, हाईवे का जाल बिछाना हो हवाई कनेक्टिविटी जलमार्गों का निर्माण यह सब मोदी के समय नेतृत्व में हुआ है सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेषतः पाकिस्तान और चीन की सीमाओं के पास साथ-साथ आधार भूत ढांचा विकसित किया है। डॉ अर्चना गुप्ता ने आगे कहा की ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने मोदी के नेतृत्व में पिछले 11 वर्षों में भारत हुई प्रगति तथा मेक इन इंडिया की ताकत देखी।
डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा की मोदी ने पिछले 11 वर्षों में देश का मान सम्मान दुनिया भर में बढ़ाया है। यमन, अफगानिस्तान तथा यूक्रेन से अपने नागरिकों को स कुशल निकालना यह भारत की बढ़ती ताकत को दिखाता है डॉक्टर सी गुप्ता अंतरिक्ष क्षेत्र में भी भारत ने अप्रत्याशित उन्नति की है।
विद्यालय में पहुंचने पर प्रधानाचार्य नरेश छतरी ने डॉक्टर अर्चना गुप्ता का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
बच्चों ने वाद प्रतिवाद प्रतियोगिता में नई शिक्षा नीति वी डिजिटल शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया।
डॉ अर्चना गुप्ता ने विजेता छात्रों पुरषकृत किया।इस अवसर पर जयपाल, अर्चना तथा मुकेश बोस मौजूद रहे।

Comments


Leave a Reply