Sunday, April 20, 2025
Newspaper and Magzine


हनुमान जन्मोत्सव पर धर्म कुंभ के रूप में निकाली जाएगी पानीपत के राजा की सवारी : स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज

By LALIT SHARMA , in RELIGIOUS , at March 16, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : हनुमान जन्मोत्सव पर पानीपत के राजा की सवारी धर्म कुंभ के रूप में निकाली जाएगी यह घोषणा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने की पानीपत के धर्म को हनुमान जन्मोत्सव 2025 की घोषणा गीता ज्ञान स्थली कुरुक्षेत्र की धरती से की गई गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी ने कहा की कुरुक्षेत्र की धरती पर हनुमान जी के ध्वज ने अर्जुन के रथ के माध्यम से सतयुग में द्वापर युग में संमजस्य स्थापित किया था इसीलिए हनुमान जी की प्रिया कृपा स्थल पानीपत के हनुमान जन्मोत्सव की उद्घोषणा कुरुक्षेत्र की धरती से की गई
हनुमान जन्मोत्सव इस वर्ष चैत्र मास की पूर्णिमा दिवस 12 अप्रैल को मनाया जाएगा इस दिन हनुमान जी की सवारी पानीपत नगर भ्रमण यात्रा पर आशीर्वाद देने के लिए निकलेगी इस वर्ष शोभा यात्रा शिव मंदिर साइ बाबा चौक से निकालकर भीमगोडा मंदिर सिटी चौक अमर भवन चौक के रास्ते पुरबिया घाटी प्रकटेश्वर शंभू हनुमान मंदिर पर पहुंचेगी जहां पानीपत की सभी धार्मिक सामाजिक शैक्षणिक संस्थाएं मिलजुलकर एक धर्म कुंभ का आयोजन कर रहे हैं स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने कहा कि यह आयोजन किसी एक संस्था का न होकर पानीपत की समस्त धार्मिक संस्थाओं के का सांझा कार्यक्रम है
इस कार्यक्रम में पानीपत के आसपास के एवं पानीपत से जुड़े सभी संत समाज के प्रमुख संत आशीर्वाद देने के लिए मौजूद रहेंगे lइस अवसर पर रमेश माटl सतबीर गोयल सूरज दूरेजा कृष्णा रेवाड़ी विकास गोयल प्रीतम गुर्जर पं निरंजन पाराशर संजय बंसल आदि मौजूद थे

कार्यक्रम के आकर्षण निम्न प्रकार होंगे

(1)पानीपत के हनुमान स्वरूप पूरे विश्व भर में एक अनूठी पहचान रखते हैं एक साथ हजारों हनुमान स्वरूप हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जी का जन्मदिन नाच कूद कर भक्ति भाव से मनाएंगे
(2) पानीपत की सभी 36 बिरादरियां एक साथ एक थाली में भोजन करेंगे
(3) पानीपत में रह रहे विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न संस्कृतियों के विभिन्न कलाओं के विभिन्न विधाओं के नागरिक अपनी-अपनी स्थानीय परंपरा के अनुसार हनुमान जी का स्वागत करेंगे
(4) लगभग 100000 लोगों के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है
(5) 12 अप्रैल को रात्रि 8:00 बजे पूरा पानीपत एक साथ सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करेगा जिसमें लाखों लोग पानीपत में घर बैठे भी हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे
(6) हनुमान जन्मोत्सव समिति ने लक्ष्य लिया है कि 101 सवा मनी का भोग हनुमान जी को लगाया जाए एक सवामणि में सवl मन खाद्य पदार्थ होता हैl

Comments