विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर एनसीबी हरियाणा द्वारा नशे के विरुद्ध एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित.
-ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक साइकिल से घूम घूम कर दे रहे नशे के विरुद्ध सन्देश
BOL PANIPAT । हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, भापुसे के दिशानिर्देशों एवं पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा, भापुसे और पुलिस अधीक्षक पंखुड़ी कुमार के नेतृत्व में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा साइकिल के साधन का प्रयोग करते हुए नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम में जुटे हुए हैं। वे आज साइकिल लेकर पानीपत की सड़कों पर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक कर रहे थे। अनेक लोगों ने इसका कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि नशे के विरुद्ध केवल साइक्लोथॉन यात्रा सम्पूर्ण हुई है लेकिन नशे के विरुद्ध अभियान अभी निरंतर चलता रहेगा। उन्होंने बताया कि साइकिल से यात्रा करना उनका शौंक बन गया है। साइक्लोथॉन में वे दो बार हरियाणा में साइकिल चला चुके हैं। इसके अतिरिक्त प्रेरणा समिति हरियाणा द्वारा साइकिल यात्रा में वे अनेक बार हरियाणा में पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दे चुके हैं। वे आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय काबड़ी पहुंचे और नशे के विरुद्ध छात्र छात्राओं को जागरूक किया। विद्यालय के प्राचार्य नरेश अत्री की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ जिसमें 871 विद्यार्थियों, 47 शिक्षकों और 7 अन्य कर्मचारियों ने भाग लिया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा ने सरल भाषा में विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे विस्तार पूर्वक समझाया और उन द्वारा रचित कविता नशा कोई करने से बुरा है नशे का व्यापार करना, ऐसे पाप की कमाई से तो अच्छा है, मेहनत करके पेट भरना। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा अभियान को साकार करने के लिए प्रतिदिन अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है तो जागरूकता के माध्यम से भी समझाया जा रहा है ताकि कोई व्यक्ति किसी के बहकावे में आकर, धन के लोभ में जाकर, अज्ञानतावश अथवा जानबूझकर नशे के चंगुल में न फंसे। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी व्यक्ति नशेड़ी नहीं बनना चाहता लेकिन नशे का शौंक उसे नशेड़ी बना देता है। कोई व्यक्ति नहीं चाहता कि वह नशेड़ी बने लेकिन नशे की लत उसे विवश कर देती है। न चाहते हुए भी वह नशेड़ी बन जाता है। प्रत्येक व्यक्ति को उस नशेड़ी से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के हेल्पलाइन नंबर 9050891508 पर अथवा 1933 पर अथवा MANAS पर नशे के विरुद्ध गुप्त सूचनाएं देकर सच्चे नागरिक का कर्तव्य निर्वहन कर सकता है। कार्यक्रम में शपथ ग्रहण करवाई गयी।
Comments