Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


आत्महत्या के लिए मजबूर करने मामले में एक आरोपी गिरफ्तार।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 2, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 02 जून 2025, थाना औद्योगिक सेक्टर 29 पुलिस ने राज नगर निवासी मुनीम नरेश (40) को आत्महत्या के लिए मजबूर करने मामले में रविवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान शास्त्री कॉलोनी निवासी विजय उर्फ चुन्नू के रूप में हुई है।
थाना औद्योगिक सेक्टर 29 प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि पुलिस ने सोमवार को पूछताछ के बाद आरोपी विजय उर्फ चुन्नू को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

यह है मामला

थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में संजय कॉलोनी निवासी रामनारायण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि गली नंबर दो निवासी उसका भांजा नरेश अनाज मंडी में केके ट्रांसपोर्ट मोनी के पास मुनीम का काम करता था। ट्रांसपोर्टर मोनी को नरेश की तनख्वाह व लिए अन्य पैसे देने थे। नरेश ने अपने पैसे मांगे तो मोनी ने तीन लड़के मोनू, सोनू व चुन्नू को उसके घर भेजा वहा उन्होंने झगड़ा किया। समझौता होने पर ट्रांसपोर्टर ने नरेश को वापिस बुला लिया। 18 मार्च को सुबह करीब 10 बजे भांजा नरेश घर से ट्रांसपोर्ट के लिए निकला था। नरेश ने परिजनों की कॉल रिसीव नहीं कि तो कुछ देर बाद उसका बेटा लोकेश देखने के लिए ट्रांसपोर्ट पर पहुंचा, वहा पिता को फंदे पर लटका पाया। नीचे गया तो एक व्यक्ति मिला जिसने लोकेश को वहा से भाग जाने के लिए कहा। सूचना मिलने पर वह और परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे, ट्रांसपोर्ट की पहली मंजिल पर बने कमरे में नरेश फंदे पर लटका पाया। नरेश की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में रामनारायण की शिकायत पर बीएनएस की धारा 108, 3(5) के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी।

Comments


Leave a Reply