चोरी की कार व लोडेड देसी पिस्तौल सहित एक आरोपी गिरफ्तार. कार व अवैध हथियार यूपी पहुंचाने की एवज में आरोपी को 50 हजार मिलने थे.
BOL PANIPAT : 19 फरवरी 2025, पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना पर नाकाबंदी कर चोरी की बेलेनो कार व लोडेड देसी पिस्तौल सहित एक आरोपी को काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। आरोपी की पहचान गौरव निवासी भगत सिंह कॉलोनी नजदीक कालुपुर चुंगी सोनीपत के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ उसको चोरी की कार व लोडेड देसी पिस्तोल यूपी पहुंचाने की एवज में कार चोर गिरोह के आरोपियों से 50 हजार रूपए मिलने थे।
एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि उनकी एक टीम मंगलवार को गश्त के दौरान रिफाइनरी रोड स्थित ददलाना मोड़ पर मौजूद थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली की सोनीपत की भगत सिंह कॉलोनी निवासी गौरव चोरी की बेलेनो कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर रिफाइनरी क्षेत्र में कार को बेचने की फिराक में घूम रहा है। गौरव रिफाइनरी की और से पेप्सी पुल, खोतपुरा, पत्थरगढ़ गांव होते हुए उत्तर प्रदेश जाएगा।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने ददलाना मोड़ पर नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात रिफाइनरी की और से एक कार आते हुए दिखाई दी। पुलिस टीम ने कार चालक को दूर से इशारा कर कार को रूकवाया। पूछताछ में कार चालक ने अपनी पहचान गौरव पुत्र खेल सिंह निवासी भगतसिंह कॉलोनी नजदीक कालूपुर चुंगी सोनीपत के रूप में बताई।
तलाशी लेने पर आरोपी गौरव की पहनी हुई पेंट की जेब से एक देसी पिस्तौल 32 बोर बरामद हुआ। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो दो जिंदा रौंद मिले। देसी पिस्तौल का लाईसेंस मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।
कार के इंजन व चेसिस नंबर के आधार पर ऑनलाइन चेक किया तो कार भी चोरी की होनी पाई गई। कार चोरी की वारदात बारे दिल्ली के मोटर व्हीकल थेप्ट थाना में अभियोग दर्ज होना पाया गया।
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया सोनीपत के ठरू गांव का रहने वाला अजय पुत्र रमेश रिश्तेदारी में उसका चाचा लगता है। जो दिल्ली पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी करता है। चाचा अजय दिल्ली व यूपी निवासी अपने कई साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। चाचा अजय ने फर्जी नंबर प्लेट लगी उक्त बेलेनो कार व देसी पिस्तौल उसको देकर यूपी के शामली में अपने दोस्तों के पास पहुंचाने के लिए भेजा था। वह लिंक रास्तों से होते हुए यूपी जा रहा था। इसकी एवज में चाचा अजय से उसे 50 हजार रूपए मिलने थे। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसके चाचा अजय ने एक फॉर्च्युनर गाड़ी 4 फरवरी की रात पानीपत माडल टाउन से चोरी करने बारे उसे बताया था।
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि फॉर्च्युनर गाड़ी चोरी की वारदात बारे थाना मॉडल टाउन में करण निवासी मॉडल टाउन की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
पुलिस ने आरोपी गौरव के कब्जे से बरामद चोरी की बेलेनो कार व अवैध देसी पिस्तौल व 2 जिंदा रौंद कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सदर में बीएनएस की धारा 305, 317(2) 318(4) 61(2) 337, 336(3) 340(2) व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को बुधवार को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया। रिमांड के दौरान पुलिस आरोपी गौरव से आरोपी अजय व उसके साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने का प्रयास करेंगी।
Comments