Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


विद्यार्थियों के लिए मौखिक प्रस्तुतीकरण  प्रतियोगिता” का आयोजन.

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at October 14, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वाणिज्य विभाग के तत्वावधान में बीकॉम द्वितीय वर्ष बी के विद्यार्थियों के लिये प्रो माधवी और प्रो हिमानी नारंग द्वारा  “मौखिक प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया ।   इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बैंकिंग से जुड़े विभिन्न विषयों पर विचार प्रस्तुत किये ।

महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने विद्यार्थियों का प्रोत्साहित करते  हुए कहा  कि आज के इस प्रतियोगिता के समय में विद्यार्थियों  में संचार कौशल का होना जरूरी है और  प्रतियोगिताओं का इसके विकास में अहम योगदान है। अपनी बात दूसरों के समक्ष रखने के  लिए विद्यार्थी में आत्मविश्वास होना चाहिए और  प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में  आत्मविश्वास बढता है।

वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष  डॉo  सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और कहा प्रतियोगिताएं  कौशल को प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान करती हैं और आत्मविश्लेषण में मदद करती है। कक्षा की मेंटर्स सुश्री माधवी व सुश्री हिमानी नारंग ने प्रतिभागियों के प्रयासों  की सराहना की और कहा कि प्रतियोगिताओं का विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है ।ये  प्रतियोगिताएं  ही विद्यार्थियों को सफलता और हार को शालीनता से संभालना सिखाती है। वे सोचते हैं कि असफलताओं से कैसे उबरें और आगे बढ़ते रहें। इस  प्रतियोगिता में कुल 13 विद्यार्थियों ने भाग लिया।प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे! प्रथम स्थान पर  अक्षा, द्वितीय स्थान पर  काजल,  तृतीय स्थान पर  साधना और अंश, सांत्वना पुरस्कार प्रशांत और खुशी को दिया गया।विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।विभाग के अन्य शिक्षक भी इसमें सम्मिलित हुए ।

Comments