Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


एडीजीपी डॉ० एम. रवि किरण (IPS) की अध्यक्षता में नशा मुक्त अभियान की टीमों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 5, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : करनाल 05 जुन 2025, शत्रुजीत कूपर, (IPS) पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के मागदर्शन में डॉ० एम. रवि किरण ( IPS) अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, करनाल मडंल, करनाल की अध्यक्षता में कार्यालय करनाल मण्डल, करनाल में मण्डल के तीनों जिलों करनाल, कैथल तथा पानीपत को नशा मुक्त करवाने के लिए गठित की गई टीमों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जो इस बैठक में डा0 सौभाग्य कौशिक, मनोचिकित्सक GH करनाल व उनकी टीम, हरियाणा नशा मुक्त अभियान टीम के ईन्चार्ज उप निरीक्षक सज्जन सिंह तथा करनाल मण्डल एवं तीनों जिलो में गठित नशा मुक्त अभियाग की टीम इन्चार्ज व सदस्यों ने भाग लिया।
सर्वप्रथम डा0 सौभाग्य कौशिक, मनोचिकित्सक ळभ् करनाल ने नशा मुक्त अभियान की टीम के सदस्यों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इसके उपरांत एडीजीपी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को निर्देश दिए कि सर्वप्रथम जिला में ऐसे गांवो का चयन किया जाए, जिनमें अधिक संख्या में नषा करने वाले व्यक्ति रहते हो। इन्ही गांव से कुछ मौजिज/समझदार व्यक्तियों को चयनित करके गांव वाईज एक टीम तैयार की जाए। जो पुलिस की उक्त टीम के साथ मिलकर नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग करने में मदद कर सके। प्रशासन/पंचायत से सम्पर्क स्थापित करके प्रत्येक गांव में ओपन/इन्डोर जिम/योगा शैड आदि का निर्माण करवाया जाए। सम्भव हो तो पंचायत/प्रशासन के खर्चे पर इन गांव में योगा टीचर आदि नियुक्त करवाया जाए। गांव में खेलों को बढ़ावा देते हुए समय-2 पर इन गांवों मे खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाए। नशा करने वाले व्यक्तियों की काउंसलिंग करके उनसे नशा बेचने वाले सोर्स का पता लगाकर इसकी सूचना जिला की एंटी नारकोटिक सैल/सी.आई.ए. शाखा को दी जाए। आमजन को विश्वास दिलाया जाए कि नशा बेचने वालों की शिकायत करने वालों का नाम कभी उजागर नहीं किया जाएगा। यदि उक्त प्रयासों के बावजूद भी ऐसे व्यक्ति नशा छोड़ने में सफल न होने पाए तो ऐसे व्यक्तियों की मनोवैज्ञानिकों से काउंसलिंग करवाकर या ईलाज करवाकर उन्हे नशा छोड़ने में सहायता करें। शहर व गांव में स्कूल, कालेजों में नषे बारे जागरूकता अभियान चलाया जाए क्योकि काफी हद तक नषे की शुरूआत शैक्षणिक संस्थानों से ही होती है। करनाल मण्डल के तीनों जिलो को नशा मुक्त करवाए जाने के यथा सम्भव प्रयास किया जाकर करनाल मण्डल से नशा को जड़/मूल सहित उखाड़कर फेंक दिया जाए।

Comments


Leave a Reply