डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल प्रांगण में पुरस्कार समारोह का आयोजन किया
– लोकेंद्र सिंह (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक, पानीपत ने मुख्यातिथि रूप में शिरकत की
BOL PANIPAT : डी0ए0वी0 पुलिस पब्लिक स्कूल परिसर में दिनांक 28 मार्च 2025 को वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के अंतर्गत लोकेंद्र सिंह (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक पानीपत ने मुख्यातिथि रूप में शिरकत की। समारोह के अंतर्गत छात्रों को उनकी शैक्षिक उपलब्धियों और सांस्कृतिक गतिविधियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा ने मुख्यातिथि श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस जी का हार्दिक अभिनंदन किया। इस समारोह में अभिभावकों एवं पूर्व छात्रों (Alumni) को भी आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना द्वारा की गई । तदुपरांत राजस्थानी समूह नृत्य, हरियाणवी नृत्य, भांगड़ा की प्रस्तुति द्वारा चमकते सितारों ने सभी को भावविभोर किया।

मुख्यातिथि लोकेंद्र सिंह ने सभी अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरण की हार्दिक बधाई दी और साथ-ही-साथ स्कूल की गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने अपने शैक्षणिक और सांस्कृतिक सफलताओं को प्राप्त करने के लिए जो समर्पण, दृढ़ता और कड़ी मेहनत की है, वह वास्तव में प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि डीएवी पीपीएस का विद्यार्थी अपनी सकारात्मक सोच द्वारा सभ्य समाज का निर्माण करेगा। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमिता अरोड़ा जी ने मुख्यातिथि लोकेंद्र सिंह को अपना कीमती समय देने एवं मार्गदर्शन हेतु हार्दिक धन्यवाद किया और यह घोषणा की कि कक्षा आठवीं से 12वीं तक जो विद्यार्थी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करेगा। उसे स्कूल मुख्यातिथि रूप में आमंत्रित करके डीएवी रत्न पुरस्कार से सम्मानित करेगा और नेशनल खेल विजेता विद्यार्थियों को भी डीएवी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल की टीम को दिया।
Comments