“युटीलाइज़िंग लाइब्रेरी रिसोर्सेज एंड सर्विसेज” विषय पर इन्स्टिटूशन लेवल वर्कशॉप का आयोजन किया
BOL PANIPAT : स्थानीय आई. बी. कॉलेज की लाइब्रेरी और राजनीति विज्ञान विभाग के सयुंक्त तत्वाधान में एक इन्स्टिटूशन लेवल वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक “युटीलाइज़िंग लाइब्रेरी रिसोर्सेज एंड सर्विसेज” था । इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को लाइब्रेरी में उपलब्ध संसाधनों और सुविधाओं के बारे में अवगत कराना था । वर्कशॉप का शुभारम्भ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग के द्वारा किया गया और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लाइब्रेरी किसी भी संस्थान का ह्रदय होती है । विद्यार्थियों को नियमित रूप से लाइब्रेरी का उपयोग करना चाहिए ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके । वर्कशॉप में एम. ए. राजनीति विज्ञान के सभी विद्यार्थियों ने विभागाध्यक्ष डॉ. किरण मदान के नेतृत्व में भाग लिया । डॉ किरण ने बताया कि पुस्तकें प्रत्येक विद्यार्थी के जीवन में पढ़ने लिखने, बाहरी दुनिया का ज्ञान प्रदान करने, कल्पना की दुनिया से परिचित कराने और बोलने के कौशल में सुधार करने के साथ साथ उनकी बुद्धिमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भमिका अदा करती है ।
वर्कशॉप के रिसोर्स पर्सन कॉलेज के लाइब्रेरियन डॉ. प्रवीन कुमार रहे । उन्होंने लाइब्रेरी में उपलब्ध संसाधनों और सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्होंने बताया कि कॉलेज कि लाइब्रेरी पूर्णतया कंप्यूटराइज्ड है और इसमें उपलब्ध सभी संसाधनों को वेब ओपेक के माध्यम से सर्च कर सकते है । जिससे यह पता चलता है कि लाइब्रेरी में कौनसी बुक्स उपलब्ध है और वे किस लोकेशन पर रखी हुई है । उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी में एनालिस्ट तथा डेलनेट के माध्यम से ई-रिसोर्स को भी एक्सेस किया जा सकता है जिसकी लाइव डेमो भी विद्यार्थियों को दी गई । विद्यार्थियों को लाइब्रेरी के सभी अनुभागों का भी भ्रमण करवाया गया ।
अंत में प्राचार्य डॉ अजय गर्ग ने इस वर्कशॉप के सफलतापूर्वक संचालन के लिए लाइब्रेरियन डॉ प्रवीन कुमार और राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. किरण मदान व उपस्थित सभी स्टाफ मेंबर्स को बधाई दी। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग से प्रो खुशबू, प्रो राहुल, प्रो मोहित, प्रो.विकाश और लाइब्रेरी से श्रीमती प्रीति बजाज, शिल्पा, आरती कुलश्रेष्ट, दीपिका व महिपाल मौज़ूद रहे।
Comments