Thursday, April 17, 2025
Newspaper and Magzine


योगसत्र का आयोजन कर विद्यार्थियों को सूर्य नमस्कार सिखाया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at February 9, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय, पानीपत  में स्वामी विवेकानंद जयंती से महर्षि दयानंद सरस्वती जयंती तक आयोजित होने वाले हर घर सूर्य नमस्कार अभियान मासिक कार्यक्रम के अंतर्गत योगसत्र का आयोजन कर विद्यार्थियों को सूर्यनमस्कार सिखाया गया | आयोजन महाविद्यालय की विवेकानंद युवा इकाई के संयोजक डॉ. गुरनाम सिंह के निर्देशन में किया गया | इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना व योग के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है | महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने कहा है कि सूर्य नमस्कार न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है बल्कि यह मानसिक शांति व आत्म अनुशासन भी सिखाता है | हमारा उद्देश्य छात्रों को योग जैसे प्राचीन और वैज्ञानिक साधनों से जोड़कर उनके जीवन को संतुलित बनाना है | वहीं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. गुरनाम सिंह ने कहा कि आज के युवाओं को योग की महत्ता समझने और इसे अपने दैनिक जीवन में शामिल करने की आवश्यकता है | सूर्य नमस्कार एक ऐसा साधन है जो कम समय में अधिक लाभ प्रदान करता है | यह अभियान हमारे छात्रों को स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करेगा | कार्यक्रम को सफल सुव्यवस्थित बनाने में डॉ. अंजलि ने विशेष योगदान दिया | कार्यक्रम में डॉ. नीतू भाटिया भी उपस्थित रहीं |

Comments