गौशाला में स्वामणि का आयोजन
BOL PANIPAT : राजस्थानी परिवार सेवा समिति के तत्वाधान में आज जीटी रोड स्थित कृष्ण गौशाला में गौ माता के लिए स्वामणि आयोजन किया गया। गौ माता की सेवा व भक्ति से वातावरण भावमय हो गया। स्वामणि में परिवार के सदस्यों ने अपने हाथों से विशेष प्रसादी गौ माता की परोसी ।
सचिव राजेंद्र खुराना ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गौसेवा को प्रोत्साहन देना, समाज में धार्मिक आस्था को जागृत करना था।
इस अवसर पर प्रधान नरेश आचार्य ने कहा कि गौसेवा भारतीय संस्कृति का मूल है और ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा व सहयोग की भावना को बल मिलता है।
इस अवसर पर पी डी चौधरी, बलदेव खुराना, लक्ष्मण सैनी, कैलाश शर्मा सहित परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Comments