Tuesday, June 17, 2025
Newspaper and Magzine


1 किलो 10 ग्राम अफीम तस्करी मामले में सप्लायर को यूपी से गिरफ्तार कर लाई पानीपत पुलिस।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at June 9, 2025 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 09 जून 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस की टीम 1 किलो 10 ग्राम अफीम के साथ पकड़े नशा तस्कर की निशानदेही पर सप्लायर को रविवार को यूपी के बदायू जिला के सादलापुर गांव से गिरफ्तार कर लाई है। आरोपी की पहचान गांव सादलापुर जिला बदायू यूपी निवासी पुष्पाल के रूप में हुई है।

एंटी नारकोटिक्स सेल प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पुष्पाल ने बरामद अफीम नशा तस्कर अभिषेक को बेचने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया करीब एक सप्लाह पहले उससे अभिषेक उक्त अफीम 1 लाख रूपए में खरीदकर 10 हजार रूपए नगद देकर गया था, और बाकी पैसे अफीम बेचकर देने की बात कहकर उधार की थी।
पुलिस टीम ने रविवार को आरोपी अभिषेक को रिमांड अवधी पूरी होने पर उसके साथ आरोपी पुष्पाल को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा आरोपी अभिषेक को जेल भेज दिया और आरोपी पुष्पाल को एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।
रिमांड के दौरान आरोपी पुष्पाल ने बताया उसने नशा बेचकर हासिल की 10 हजार की नगदी में से 6 हजार रूपए खर्च कर दिए। पुलिस ने आरोपी पुष्पाल के कब्जे से बचे 4 हजार रूपए बरामद कर सोमवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर उसे माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।

प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने बीते वीरवार को सिवाह बस अड्डा के सामने चोटाला रोड मोड़ पर गांव पुसगमा जिला बदायू यूपी निवासी अभिषेक पुत्र चंद्र प्रकाश को 1 किलो 10 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बरामद अफीम गांव सादलापुर जिला बदायू यूपी निवासी पुष्पाल से कम कीमत पर खरीदकर लाने बारे स्वीकारा था। नशा सप्लायर को काबू करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी अभिषेक को माननीय न्यायालय में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था।

Comments


Leave a Reply