Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


पेरिस ओलम्पिक : अपने पहले प्रयास में नीरज चोपड़ा ने फाइनल के लिए क्वालीफाई किया. गुरुवार को फ़ाइनल के लिए उतरेंगे मैदान में.

By LALIT SHARMA , in Uncategorized , at August 6, 2024

BOL PANIPAT : इसराना उपमंडल के गांव खंडरा के  लाडले नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में आज मंगलवार को अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए जैवलिन थ्रो के फाइनल में अपनी जगह बनाई है। उल्लेखनीय है कि गोल्डन ब्वाय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा ने पेरिस  ओलंपिक में  89.34 मीटर की दूरी पर भाला फेंका है। ये नीरज के करियर का दूसरा सबसे लंबा थ्रो है. उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर का है. ये थ्रो उन्होंने स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था. 140 करोड़ भारतीयों को नीरज चोपड़ा से आशा है कि वह इस बार भी देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर आये। अब फाइनल मुकाबला आठ अगस्त को होने वाला है। सारे देश की निगाहें टिकी हुई है। साथ ही दुनिया के अन्य देशों की भी।

उनके गांव खंडरा  से लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। तीज पर्व से पहले ही महिलाओं ने उनके घर पहुंच कर खुशी के मंगल गीत गाये। उनके गांव में सुबह से ही सभी को उनके भाला फेंकने  का बेसब्री से इंतजार था.सभी  नीरज के भाले का कमाल देखने के लिए उत्सुक थे जो पेरिस की धरती से गढ़ेगा। गांव में नीरज चोपड़ा के घर से लेकर कई स्थानों पर एलईडी टीवी लगाये गए थे ।

नीरज के घर पर भी परिवार के लोगों ने नीरज का खेल देखा।   जैसे ही नीरज ने फाइनल में जगह बनाई गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने एक दूसरे ने बधाई दी। महिलाओं ने मंगल गीत गाये।

वहीं इसराना की एसडीएम ज्योति मित्तल ने गांव खंडरा के गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा के फाइनल में जगह बनाने पर उनके परिवार व  तमाम क्षेत्र वासियों को बधाई दी।

नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था.

फ़ाइनल मुक़ाबला गुरुवार 8 अगस्त को रात 11:55 बजे खेला जाएगा.

Comments