उरलाना कलां व सींक गांव के लोगों ने दिया कृष्ण लाल पंवार को समर्थन
-ग्रामीणों ने फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर किया भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार का स्वागत
BOL PANIPAT : इसराना 30 सितंबर। इसराना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने जनसंपर्क करते हुए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में हलका विकास के मामले में पिछड़ गया है। जनता की कोई सुनने वाला नहीं था। हलके की जनता की सुनने वाला कोई नहीं था, लेकिन इस बार अपने वोट की ताकत पहचान कर सही प्रत्याशी को वोट करें जो आपके सुख-दुख में आपके साथ हो और हलके के लिए विकास कार्य करवा सके। भाजपा ही ऐसी सरकार है जो सबका साथ सबका विकास को लेकर आगे बढ़ रही है। इसलिए आने वाली पांच अक्तूबर को कमल का बटन दबाकर उनको विजयी बनाएं। वह सोमवार को उरलाना कलां स्थित एससी चौपाल व सींक गांव के लोगों को संबोधित कर रहे थे। लोगों ने फूल मालाओं व पगड़ी पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया और उनको समर्थन दिया।
भाजपा प्रत्याशी कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि पिछले पांच साल में हलके की जनता के साथ भेदभाव किया गया। इस बार हलके के लोगों के पास मौका है कि वह कमल को वोट दें। वह हलके जनता को वायदा करते हैं कि जनता के लिए उनके घर के द्वार 24 घंटे खुले हैं वह अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास किसी भी समय आ सकते हैं। उनकी समस्याओं को वह अपनी समस्या समझकर दूर करवाएंगे। बिना किसी भेदभाव के हलके में विकास कार्य करवाएं जाएंगे। जो की पिछले पांच साल से अधूरे पड़े हैं। भाजपा सरकार हर वर्ग के विकास के लिए कार्य करती है और हर वर्ग के लिए अनेकों योजनाएं बनाई हुई हैं। जिनका लाखों लोग लाभ उठा रहे हैं। 8 अक्तूबर को तीसरी बार भाजपा की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद विकास कार्यों को गति दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने अपने 56 दिन के कार्यकाल में 126 फैसलें जनता के हित में लिए हैं। दूसरी पार्टी के बहकावे व लालच में न आएं। कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश व कर्नाटक में जो वायदे किए थे दो साल हो गए हैं एक भी वायदा पूरा नहीं किया। भाजपा सरकार ने अपना हर वायदा पूरा किया है। इसलिए भाजपा को वोट देकर उनको जिताने का काम करें। इस मौके पर हरियाणा कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, इसराना सोशल मीडिया प्रमुख गुलाब शाहपुर, सतपाल सरपंच, सुरेंद्र, मंडल अध्यक्ष सोमबीर मलिक, राजेश पंवार, अनिल पंवार, चेयरमैन ब्लॉक समिति इसराना हरपाल मालिक, राहमेर मालिक, सुरेश मालिक, पंडित साधु व राकेश हंसराज सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments