Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


बूथों पर पहुंची पोलिंग पार्टियां.सुबह 7 बजे शुरू होगा मतदान.

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at May 24, 2024 Tags: , , , , ,

-निष्पक्षता के साथ करवाएं चुनाव संपन्न-डीसी

BOL PANIPAT , 24 मई। शनिवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव सामग्री लेकर सभी पोलिंग पार्टियां संबंधित मतदान केन्द्रों के लिए जा चुकी है। अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचते ही पीठासीन अधिकारी इसकी सूचना संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी को देंगे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने शुक्रवार को सभी पोलिंग पार्टियों को रवाना होने से पूर्व संबोधित करते हुए कहा कि इस महापर्व में आप सभी की आहुति का एक महत्वपूर्ण योगदान है, इसलिए सभी निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न करवाने में अपनी भूमिका अदा करें।
पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि पुलिस विभाग पूरी तत्परता के साथ मुस्तैद है और सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के जवान भी तैनात रहेंगे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की तुरंत प्रभाव से सूचना मौके पर तैनात पुलिस जवानों को दी जाए।

Comments