चुनाव में पोलिंग पार्टी व सुपरवाईजर की होती अहम भूमिका. विवेक व संयम से करें कार्य: निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मप्रकाश
-पोलिंग पार्टी के सदस्यों को निर्वाचन अधिकारी ने दिए चुनाव संबंधित टिप्स
-हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर निर्वाचन किया प्रशिक्षित
-पोलिंग वाले दिन होने वाले मॉक पोल में पोलिंग पार्टी सदस्य एक घंटा पूर्वक पोलिंग स्टेशन पहुंचना सुनिश्चित करें
BOL PANIPAT, 16 जनवरी। हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को निर्भीक, शांतिपूर्ण व पारदर्शिता पूर्वक कराने को लेकर निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मïप्रकाश ने गुरूवार को जिला सचिवालय में पोलिंग पार्टी सदस्य व सुपरवाईजर, डयूटी मजिस्टेट को चुनाव संबंधी जानकारियां दी व चुनाव में विवेक व संयम से कार्य करने के निर्देश दिए।
निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव में पोलिंग पार्टी, सुपरवाईजर व डयूटी मजिस्टेट की अहम भूमिका होती है। हमें अपनी डयूटी को ईमानदारी व निष्पक्षता के साथ करना है। चुनाव को बेहतर तरीके से कराने को लेकर निर्धारित समय से एक घंटा पूर्व पोलिंग पार्टी को बेहतर तरीके से मोक पोल करवाना है। जिस चुनाव में मोक पोल बेहतर होता है उसमें कभी रिपोल नहीं होता। हमें इस पर विशेष ध्यान केंद्रित करना है।
निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान पोलिंग पार्टी के सदस्यों व सुपरवाईजरों को चैलेंज वोट, टेडंर वोट के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि 16 दस्तावेज वोट के लिए पर्याप्त है। इनसे वोटर का परिचय है। हमें इस पर ध्यान रखना है। हमें चुनाव में पूरी अहतियात बरतनी है व किसी के साथ भी दूर व्यवहार नहीं करना है। इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि किसी भी तरह का चुनाव से संबंधित प्रश्न रेज न हो।
निर्वाचन अधिकारी ने सभी पोलिंग स्टेशनों पर मास्टर टेनर रहेंगे। यदि ईवीएम में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो उसका तत्काल समाधान किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पोलिंग पार्टियों के सदस्यों को समन्वय स्थापित करके इस चुनाव को अपनी जॉब का हिस्सा समझ कर करना है। बोझ समझ कर नहीं करना है। उन्होंने सभी पोलिंग पार्टी के सदस्यों व सुपरवाईजरों को बेहतर तरीके से चुनाव कराने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।
Comments