अजब – गजब : 20 साल की राची ने हैवी व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किया।
BOL PANIPAT : पेशवर ड्राइविंग भी एक ऐसा ही क्षेत्र है. जिसमें लड़कियां कम ही आगे आती है, लेकिन अब ये परिपाटी भी बदलने लगी है. राची ने पुरुषों के दबदबे वाले इस क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है और हैवी लाइसेंस प्राप्त किया है.
20 साल की राची ने 7 वीं कक्षा से ड्राइविंग सीखना शुरू किया था. जब राची 14 साल की थी. तो उसके पिता रघुनाथ ने उनको ड्राइविंग सिखानी शुरू की थी। राची के पिता खुद टैक्सी ड्राइवर हैं. 6 साल से ड्राइविंग कर रही राची अब मंझी हुई ड्राइवर हैं. बीकॉम सेकेंड ईयर की छात्रा राची पढ़ाई के साथ साथ ड्राइविंग स्कूल भी चलाती हैं. जिससे उसकी अच्छी कमाई होती है. राची ने अभी स्नातक भी नहीं की है और वो ड्राइविंग कर इतनी कमाई कर लेती हैं. जिससे वो अपना गुजारा चला सके. पिछले दो साल से उसने घर से कोई रुपया नहीं लिया है. वो अपना सारा खर्च ड्राइविंग से निकालती हैं. स्कूल और कॉलेज के टूर के लिए भी स्कूल प्रबंधक उसे ही बुलाते हैं और लड़कियां भी उसके साथ अपने आप को सुरक्षित महसूस करती हैं. राची ने ड्राइविंग स्कूल भी खोल रखा है. जिसमें उनके पास सीखने के लिए अधिकतर लड़कियां आती हैं. राची से ड्राइविंग सीखने में लड़कियां सहज और सुरक्षित महसूस करती हैं. मां-बाप भी अपनी बेटियों को ड्राइविंग सिखाने के लिए राची को ही महत्व देते हैं. टैक्सी स्टैंड पर भी राची अक्सर ट्रैवलर और अन्य गाड़ियां चलाती दिखाई देती हैं..
Comments