राजीव परुथी ने लड़कियों को भविष्य में आने वाली कठिनाइयों का सामना करने के तौर तरीके बताए.
BOL PANIPAT : राजकीय महिला महाविद्यालय मतलौड़ा में एनएसएस वालंटियर की लड़कियों के लिए एक मोटिवेशनल लेक्चर का आयोजन करवाया गया यह लेक्चर पीसीसी एकेडमी के निदेशक राजीव परुथी द्वारा संबोधित किया गया इस मौके पर सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामनिवास ने अपने पूरी टीम के साथ राजीव परुथी का स्वागत किया मौके पर मौजूद बच्चों ने जोश एवं जुनून के साथ राजीव परुथी का स्वागत किया इस मौके पर राजीव परुथी ने सभी लड़कियों को अपडेट रहने को कहा एवं जोश एवं जुनून के साथ कार्य करने की सलाह दी राजीव परुथी ने लड़कियों को भविष्य में आने वाली कठिनाइयों का सामना करने के तौर तरीके बताएं एवं भविष्य में अपने जीवन को उज्जवल भविष्य बनाने के लिए क्या कार्य करने चाहिए उन मुद्दों पर प्रकाश डाला

लेक्चर के दौरान लड़कियों ने जमकर राजीव परुथी की तारीफ की एवं भविष्य में जुड़े रहने की अपील की राजीव परुथी ने कहा एक लड़की यदि शिक्षित होती है वह अपना भला तो करती है वह शिक्षक बनकर देश देश की उन्नति में भी भागीदारी निभाती है लेक्चर के दौरान राजीव परुथी ने कहा मैं तुम्हारा भाई जैसा हूं यदि आज आपका भाई आपको समझाने आया है तो आप समझ जाइए भविष्य में अंग्रेजी भाषा का बोलबाला बढ़ेगा आपको डिग्री के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा एवं बोलचाल के तरीके पर कार्य करना चाहिए डिग्री से केवल नौकरी मिलती है परंतु टैलेंट से आप वह हासिल कर सकते हैं जो आप चाहते हैं यदि आपके अंदर बोलचाल का तरीका अच्छा है तो आप ससुराल में सभी को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं यदि आपके अंदर बोलने की कला बहुत अच्छी है आपको ज्ञान अच्छा है समाज में अपनी अलग पहचान बन सकती हैं राजीव परुथी ने सभी लड़कियों को शिक्षा दी कि वह अपने मूड को ठीक रखा करें बहुत जल्दी अपने मूड को स्विंग करना भी ठीक नहीं है जैसा माहौल मिले उसे मोहन में ढालने की सलाह दी गई इस मौके पर प्रधानाचार्य ने राजीव परुथी की जमकर तारीफ की मौके पर डॉक्टर प्रदीप दलाल एवं डॉ धर्मवीर जी ने भी भविष्य में राजीव परुथी को जुड़े रहने की अपील की लेक्चर के बाद बच्चों ने अपना अनुभव भी सांझा किया एवं कुछ बच्चों ने राजीव परुथी को भाषा का जादूगर बताया इस मौके पर सभी बच्चों ने काफी आनंद लिया और बहुत जल्द पूरे राजकीय महिला महाविद्यालय में पढ़ रही लड़कियों के लिए एक लेक्चर का आयोजन करवाने की अपील की जिसमें 1000 से ज्यादा लड़कियां मौजूद रहेगी इस मौके पर आयुषी एवं अंजलि भी मौजूद रहे
Comments