Thursday, July 10, 2025
Newspaper and Magzine


रेडक्रॉस ब्लड बैंक होगा अपग्रेड

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at March 15, 2022 Tags: , , , ,

– डीसी सुशील सारवान ने किया दौरा और दिए आवश्यक निर्देश
– ब्लड कम्पोनेंट सेपरेटर मशीन शुरू होने से लोगों को होगा फायदा

BOL PANIPAT : 15 मार्च- उपायुक्त सुशील सारवान ने मंगलवार को स्थानीय रैड क्रॉस सोसाइटी में ब्लड बैंक के अपग्रेडेशन को लेकर दौरा किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस के ब्लड बैंक में नए कंपोनेंट के लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया था जिस का लाइसेंस मिल गया है। शीघ्र ही इसे शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन लगने के बाद मरीजों को इसका बहुत फायदा होगा। इस मशीन से डेंगू,बर्न और थैलेसीमिया के मरीजों को पानीपत में ही जरूरी रक्त मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि रेडक्रॉस में जो मशीनें अपग्रेडेशन की गई गई है उनमें आईएसआरएल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड और श्री सीमेंट की ओर से सहयोग किया गया है। ब्लड बैंक में ब्लड कंपोनेंट सेपरेटर मशीन इंस्टॉल भी की जा चुकी है। पहली बार रेडक्रॉस में इस तरह की मशीन लगाई गई है।

        उपायुक्त सुशील सारवान ने वन स्टॉप सेन्टर का भी दौरा किया और सीडीपीओ को निर्देश दिए कि भविष्य में वन स्टॉप सेन्टर की इंचार्ज बिना उनकी अनुमति के अवकाश ना करें। इस मौके पर रेड क्रॉस सचिव गौरव कुमार भी उपस्थित थे।

Comments