Monday, June 16, 2025
Newspaper and Magzine


हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के पंजीकृत अभ्यर्थी ऑफलाइन करवा सकते हैं आवेदन में शुद्धि

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE EDUCATIONAL , at June 9, 2025 Tags: , , , ,

12 जून तक एचटेट का केवल अतिरिक्त लेवल अपने पंजीकरण में जोड़ सकते हैं ऑनलाइन

    BOL PANIPAT , 9 जून। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष प्रो0(डॉ0) पवन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा-2024 के पंजीकरण उपरान्त अभ्यर्थियों को विवरणों में ऑनलाइन शुद्धि के लिए नि:शुल्क अवसर दिया गया था। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के हित के दृष्टिगत शिक्षा बोर्ड द्वारा एचटेट परीक्षा-2024 हेतु पंजीकृत अभ्यर्थियों को विवरणों में शुद्धि हेतु एक ओर अवसर प्रदान किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी जिन द्वारा अपने नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्म तिथि, ई-मेल, लिंग (Gender) फोटो/हस्ताक्षर/अंगूठे के निशान/लेवल/जाति/श्रेणी/विषय/परीक्षा स्थान व आधार नम्बर में संशोधन/शुद्धि करवाई जानी है, वह 10 व 12 जून को सुबह 9:00 से 4:00 बजे तक बोर्ड कार्यालय के कमरा नं0 28 में उपस्थित होकर शुद्धि शुल्क सहित ऑफलाइन माध्यम से आवेदन जमा करवा सकते हैं।

    उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त एचटेट परीक्षा-2024 हेतु पंजीकृत अभ्यर्थी यदि एचटेट का केवल अतिरिक्त लेवल (Level) अपने पंजीकरण में जोड़ना/बढ़ाना चाहते हैं तो ऐसे अभ्यर्थी 12 जून 2025 तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक के माध्यम से फीस के अंतर को जमा करवाते हुए ऑनलाइन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को शुद्धि से संबंधित यह अन्तिम अवसर प्रदान किया गया है। इसके उपरान्त किसी भी प्रतिवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

    उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी नवीनतम अपडेट के लिए वेबसाइट www.bseh.org.in का नियमित तौर पर अवलोकन करते रहें ताकि वे किसी भी महत्वपूर्ण व अति-आवश्यक जानकारी/सूचना से वंचित न रह जाएं। ज्ञात रहे कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा(एचटेट)-2024, लेवल-1, 2 व 3 का आयोजन 26 व 27 जुलाई, 2025 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। 26 जुलाई को लेवल-3 एवं 27 जुलाई को लेवल-2 व लेवल-1 की परीक्षा आयोजित करवाई जाएगी।

    Comments


    Leave a Reply