नागरिकों की समस्याओं का निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता. अधिकारियों का पूरा जोर लग रहा है समस्याओं के समाधान पर: उपायुक्त डॉ. विरेंद्र कुमार दहिया
-हर समस्या का समाधान अधिकारी गंभीरता से करें: एसडीएम ब्रह्म प्रकाश
-शिविर में पुलिस, पेंशन, क्रीड विभाग से जुड़ी 31 समस्याएं पहुंची, उपायुक्त ने दिये समाधान के निर्देश
-हर शुक्रवार को होगी समस्याओं की समीक्षा बैठक
BOL PANIPAT , 15 मई। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह द्वारा ने जनता के हितों का ध्यान में रखते हुए सप्ताह में 2 दिन आयोजित किये जा रहे जनता समाधान शिविर कार्यक्रम की गुरूवार को जिला सचिवालय सभागार में जनसुनवाई करते हुए उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता जनहित है। समाधान शिविर में नागरिकों द्वारा प्रस्तुत की जा रही समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जा रहा है। अधिकारियों को इसमें और तीव्रता से कार्य करने की आवश्यकता है। जनता समाधान शिविर में जो लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे हैं उनका प्रशासन के प्रति अटूट विश्वास है। इस पर हमें हर हाल में खरा उतरना है। आम नागरिक की समस्याओं को अपना मानकर उसका समाधान करना है। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को इमानदारी से डयूटी का निर्वहन करने के निर्देश दिये।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं के समाधान को लेकर लगातार मॉनटरिंग बरत रहे है। इस बड़े कार्यक्रम को लेकर सरकार का एक ही ध्येय है कि किसी भी वर्ग की कोई भी समस्या हो उसका सीमित समय अवधि में नितांत रूप से समाधान होना चाहिए। इसी कड़ी में पूरा प्रशासन सप्ताह में दो दिन दो घंटें लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनक उनका समाधान कर रहा है। पूरे प्रशासन का ध्यान लोगों की समस्याओं के निदान पर केन्द्रित है। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे समाधान शिविर में और रूचि लें व कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करें। उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं की हर शुक्रवार को समीक्षा की जाती है। अधिकारी इस समीक्षा बैठक में मौजूद रहे व उनके विभाग से सम्बंधित जो भी समस्याएं पैंडिंग है उनका निस्तारण करें।
एसडीएम ब्रह्मïप्रकाश ने जनता समाधान शिविर में जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए कहा कि समाधान शिविर में गर्मी को नजरअंदाज करके दूर दराज से नागरिक पहुंच रहे है। उनके विश्वास पर हमे खरा उतना होगा।
उन्होंने कहा कि आमजन के प्रति प्रशासन का उदारता पूर्ण रवैया है। जो भी नागरिक अपनी समस्याओं को लेकर समाधान शिविर में पहुंच रहा है उसे भरोसा होना चाहिए कि प्रशासन दो घण्टे उनकी समस्याओं के समाधान को दे रहा है। सभी विभागों के अधिकारी इन दो घण्टों में अपने-अपने विभागों की समस्याओं का मंथन, चिंतन करते हैं व उनका यही प्रयास रहता है कि कम से कम समय में आम जन की समस्याओं का समस्याओं का समाधान निकले।
समाधान शिविर में जिला परिषद की सीईओ डॉ. किरण सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शुक्रवार को होने वाली समीक्षा बैठक में जरूर पहुंचे व अपने विभाग से जुड़ी समस्याओं का निदान करें।
समाधान शिविर में पुलिस विभाग, पैंशन विभाग, क्रिड विभाग से जुड़ी 31 समस्याएं लोगों ने प्रशासन से समक्ष रखी। उपायुक्त ने प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से ज्यादातर का मौके पर समाधान करने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने अधिकारियों को बताया कि समाधान शिविर में पिछली समस्याओं का भी साथ-साथ समाधान करें।
शिविर मे प्रार्थी यशपाल ने कोर्ट परिसर के सामने खाली पड़ी जमीन पर कुछ लोगों द्वारा अवैध कब्जा करने का आरोप लगाते हुए इस पर संज्ञान लेने की प्रशासन से गुहार लगाई। समाधान शिविर में पहुंची प्रार्थी सुमन ने प्रशासन से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान बनवाने का अनुरोध किया। उपायुक्त से संबंधित विभाग को जांच के आदेश दिए।
प्रार्थी मिथिलेश कुमारी ने राशन कार्ड से नाम कटवाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि उनके परिवार अब शामली में रहने लगा है उपायुक्त ने प्रार्थी की समस्या को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई करने की निर्देश दिए।
प्रार्थी रणधीर वासी नौल्था ने प्रशासन से बिजली का पोल लगवाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि तीज आंधी आने के कारण उनकी जीत में लगा बिजली का पोल टूट गया जिसके कारण बिजली की सप्लाई प्रभावित है व उनकी फसल की बुवाई में देरी हो रही है। उपायुक्त ने एस.ई. को संज्ञान लेने के निर्देश दिए। प्रार्थी जॉनी ने प्रशासन से लेबर वेलफेयर फंड जमा करवाने का अनुरोध किया। उपायुक्त ने सम्बंधित विभाग को जांच के निर्देश दिए।
प्रार्थी सुषमा वासी पानीपत ने प्रशासन से अविवाहित पैंशन बनवाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने सभी प्रकार की प्रक्रियाएं पूरी कर रखी हैं लेकिन अभी तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिला पाया है। उपायुक्त ने तत्काल कार्यवाही के संबंधित विभाग को निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम ब्रह्मप्रकाश, निगम संयुक्त आयुक्त मनी त्यागी, जिला परिषद की सीईओ डॉ. किरण सिंह, नगराधीश टीनू पोसवाल, सीएमओ विजय पाल मलिक, डीएसपी सतीश वत्स इत्यादि मौजूद रहे।
Comments