Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


ग्राम पंचायतों पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों का कार्यकाल पूर्व की तरह 5 वर्ष ही रहेगा।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE Elections , at October 18, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT , 18 अक्टूबर। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सुशील सारवान नेे कहा कि ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों तथा जिला परिषदों का कार्यकाल पूर्व की तरह 5 वर्ष ही रहेगा। उन्होंने बताया कि शरारती व असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर एक फर्जी पत्र वायरल किया जा रहा है, जिसमें पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल 3 वर्ष किए जाने की बात कही गई है जोकि पूरी तरह फर्जी है।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों व जिला परिषद सदस्यों का कार्यकाल 5 वर्ष ही है, जिसकी पुष्टि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरपंच, पंच, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद समिति सदस्यों का चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित तय तारीखों पर होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) सुशील सारवान ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर राज्य निर्वाचन आयोग के संबंध में फर्जी जानकारी फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में तत्काल संज्ञान लिया है। इसके साथ-साथ उन्होंने आम जनता से अपील की है कि पंचायती राज संस्थाओं से जुड़ी सही जानकारी राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट एचटीटीपीएस://एसइसीहरियाणाडॉटजीओवीडॉटइन से प्राप्त करें तथा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न दें।

Comments