पुनर्निरीक्षण के लिए संशोधित अनुसूची जारी: उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया।
-3,4 अगस्त और 10 व 11 अगस्त को चलाया जाएगा विशेष जागरूकता अभियान चलाया।
-26 अगस्त तक होगा दावों एवं आपत्तियों का निपटान
-राजनीतिक दल दे ध्यान,मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त तक।
BOL PANIPAT , 31 जुलाई। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया ने जानकारी देते हुए बताया की जिन युवाओं की आयु एक जुलाई 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे अपना वोट जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में या बीएलओ से या फिर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बनवा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि 24 जुलाई के माध्यम से फोटो मतदाता सूची के दूसरे विशेष सारांश पुनर्निरीक्षण के लिए संशोधित अनुसूची जारी की है जिसका संशोधित कार्यक्रम निम्न प्रकार से है।
उपायुक्त के अनुसार पुनरीक्षण गतिविधियां व मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 1 अगस्त को होगा। दावे एवं आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 2 अगस्त से 16 अगस्त तक निर्धारित है। उपायुक्त ने बताया कि 3 अगस्त से 4 अगस्त व 10 अगस्त से 11 अगस्त तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उपायुक्त के अनुसार 26 अगस्त तक दावों एवं आपत्तियों का निपटान। स्वास्थ्य मापदंडों की जांच करने का कार्य और अंतिम प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना शामिल हैं। यही नही डेटाबेस का अद्यतन करना और छपाई करने का कार्य होगा। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 27 अगस्त तक होगा।
निर्वाचन तहसीलदार सुदेश राणा ने सभी से अनुरोध किया की सभी गतिविधियों को समय पर पूर्ण करें ताकि निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण -2024 का कार्य समय से पूरा किया जा सके।
Comments