समालखा नगरपालिका चुनाव : सभी 17 वार्डों में से 73 नामांकन प्राप्त हुए
BOL PANIPAT : 4 जून-एसडीएम एवं समालखा नगरपालिका चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी अश्वनी मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को समालखा नगरपालिका चुनाव को लेकर चेयरमैन पद के लिए 7 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। पार्षद पद के लिए वार्ड एक से 4,वार्ड दो से 2, वार्ड तीन से चार, वार्ड पांच से 3, वार्ड 6 से 7, वार्ड 7 से 4, वार्ड आठ से 2, वार्ड 9 से 1, वार्ड 10 से 2, वार्ड 11 से एक, वार्ड 12 से 3,वार्ड 13 से 5, वार्ड 14 से 3, वार्ड 15 से 1, वार्ड 16 से चार,और वार्ड 17 से 4 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है। अब तक चेयरमैन के लिए कुल 10 और पार्षद पद के लिए सभी 17 वार्डों में से 73 नामांकन प्राप्त हुए हैं।इन सभी नामांकनों की सोमवार को जांच व छटनी होगी और 7 जून को 3 बजे तक नाम वापिस लिए जा सकते हैं। सात जून को ही 3 बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरित होंगे।
Comments