Monday, April 28, 2025
Newspaper and Magzine


मेगा लीगल सर्विसेज कैंप का आयोजन किया गया।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at July 25, 2024 Tags: ,

BOL PANIPAT , 25 जुलाई। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण  पानीपत सुदेश कुमार शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सेशन डिवीजन, पानीपत में वीरवार को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पानीपत द्वारा मेगा लीगल सर्विसेज कैंप का आयोजन किया गया। मेगा लीगल सर्विवेस कैंप का आयोजन लघु सचिवालय में किया गया, जहाँ मुख्य तौर पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव मीनू, पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, एडीसी डॉक्टर पंकज, जॉइन्ट कमिश्नर मनी त्यागी, एसडीएम मंदीप कुमार तथा अन्य सभी कार्यालाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
        मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव मीनू ने बताया की लोगों की सुविधा के लिए सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली में 29 जुलाई से 03 अगस्त तक स्पेशल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने लोगों को आह्ïवान किया की किसी का मुकदमा सर्वोच्च न्यायालय में लंबित है और वह अपने केस का निपटारा लोक अदालत के माध्यम से करवाना चाहते है तो वह जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण पानीपत के हेल्पलाइन नंबर 0180-2640222 व दूरभाष नंबर 9991190311 अथवा ईमेल डीएलएसएपीएनपीऐटदारेटजीमेलडॉटकॉम के माध्यम से संपर्क कर सकते है।

उन्होंने मेगा लीगल सर्विसेज कैंप के दौरान बताया कि आज से 15 अगस्त तक अब प्रतिदिन डीएलएसए कार्यालय की ओर से पैनल एडवोकेटस की टीम वहाँ उपस्थित रहेगी और प्रतिदिन लोगों की समस्याओं का कानूनी दायरे के अंतर्गत समाधान किया जायेगा।

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण, पानीपत की ओर से संदीप आर्य, डिप्टी सुपरिटेंडेंट, प्रवेश शर्मा, सहायक, सुरप्रीत सिंह तथा अमूल ठाकरल लीगल ऐड एडवोकेटस मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान लगभग 200 से अधिक लोगों को कानूनी सहायता प्रदान की गई।

Comments