आर्य कॉलेज में विद्यार्थियों को दिखाई गई ‘से नो टू नरोटिक्स’ शॉर्ट फ़िल्म
BOL PANIPAT – वीरवार 31-8-2023, आर्य कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई व हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय,पंचकूला के संयुक्त तत्वावधान में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति विषय पर शॉर्ट फ़िल्म दिखाई गई। कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई के समन्वयक प्रोफ़ेसर विवेक गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को ‘से नो टू नरोटिक्स’ शॉर्ट फ़िल्म दिखाई जिसमें एक छात्र कैसे ग़लत संगत में पड़ कर नशें का आदि हो जाता है और अंत में अपना जीवन समाप्त कर लेता है। कॉलेज की एन.एस.एस. इकाई की सह-समन्वयक डॉ. मनीषा डुडेजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं को अपने भविष्य को साकार बनाने की तरफ़ ज़्यादा ध्यान देने की ज़रूरत है।साथ ही युवाओं को ग़लत संगत से बचकर रहना चाहिए और नशे से भी अपने आपको दूर रखना चाहिए, व समाज में भी लोगों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
Comments