इनोवा चोरी का दूसरा आरोपी गुजरात से गिरफ्तार।
BOL PANIPAT : 09 जून 2025, एंटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने इनोवा गाड़ी चोरी के मामले में फरार चल रहे दूसरे आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान गुजरात के खेड़ा जिला के चकलासी गांव निवासी जितेंद्र भाई उर्फ चीका के रूप में हुई है।
एंटी व्हीकल थेप्ट इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि थाना चांदनी बाग में 11 अक्तूबर 2019 को सेक्टर 12 निवासी राजेश मित्तल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 10 अक्तूबर की देर शाम उसने घर के बाहर अपनी इनोवा गाड़ी खड़ी की थी। सुबह उठकर देखा गाड़ी नहीं मिली। अज्ञात चोर रात के समय उसकी इनोवा गाड़ी को चोरी कर ले गए। थाना चांदनी बाग में राजेश की शिकायत पर अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
अक्तूबर 2019 में चोरी की उक्त इनोवा गाड़ी में राजस्थान के जालौर जिला के सरनाव गांव निवासी प्रकाश उर्फ भूरो, पुनासा गांव निवासी गणपत राम, बाडमेर जिला के धौरी गांव निवासी भजन लाल व गुजरात के खेड़ा जिला के चकलासी गांव निवासी जितेंद्र भाई उर्फ चीका गुजरात के पंचमहल जिला में अवैध शराब की तस्करी करते पकड़े गए थे। बाद में आरोपी पुलिस बेल पर आने के बाद फरार हो गए थे।
इंचार्ज सब इंस्पेक्टर रोहताश ने बताया कि पानीपत पुलिस ने सूचना मिलने पर वर्ष 2020 में आरोपी गणपत राय को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी प्रकाश उर्फ भूरो, भजनलाल व जितेंद्र भाई उर्फ चीका के साथ मिलकर सेक्टर 12 से इनोवा गाड़ी चोरी करना स्वीकारा था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया था कि उन्होंने हरियाणा से गुजरात में अवैध शराब तस्करी करने के लिए उक्त इनोवा गाड़ी चोरी की थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी गणपत राय को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।
पुलिस टीम वारदात में शामिल फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए भरसक प्रयासरत थी। एटी व्हीकल थेप्ट पुलिस टीम ने 4 जून को आरोपी जितेंद्र भाई उर्फ चीका को गुजरात के खेड़ा जिला के चकसाली गांव से गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर राहदारी रिमांड पर पानीपत लेकर आई। रविवार को पूछताछ के बाद आरोपी को पानीपत माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया। चोरी की इनोवा गाड़ी पहले ही बरामद की जा चुकी है।
Comments