दो दोस्तों पर जानलेवा हमला करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार.वारदात में प्रयुक्त कैंची बरामद.
BOL PANIPAT : 04 मार्च 2025, थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने गाड़ी से घर लौट रहे दो दोस्तों पर हरिनगर में जानलेवा हमला करने के दूसरे आरोपी को सोमवार को पुराना औद्योगिक क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान पवन उर्फ चुनचुन निवासी हरिनगर के रूप में हुई।
थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके अपने साथी आरोपी राकेश उर्फ काला निवासी गंगाराम कॉलोनी व वारदात में नामजद फरार अन्य तीन साथी आरोपियों के साथ मिलकर जानलेवा हमला करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ व वारदात में शामिल फरार आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने सोमवार को आरोपी पवन उर्फ चुनचुन को माननीय न्यायालय में पेश कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त कैंची बरामद कर मंगलवार को रिमांड अवधी पूरी होने पर पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र ने बताया कि मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी राकेश उर्फ काला को पूछताछ के बाद माननीय न्यायायल में पेश कर जेल भेजा जा चुका है।
यह है मामला
थाना पुराना औद्योगिक में अजीत पुत्र रामपाल निवासी गंगाराम कॉलोनी ने 15 फरवरी को पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह मेहनत मजदूरी करता है। रात करीब 12 बजे वह कॉलोनी के ही आशु, रणजीत व हरिनगर निवासी राकेश के साथ हरिनगर गया था। राकेश को हरिनगर में छो़ड़कर वापिस वैगनआर कार से गंगाराम कॉलोनी में आ रहे थे। रास्ते में उनको अमन, राकेश काला, चुननुन, नानक व राकेश उर्फ चिता खड़े मिले। पांचों उन्हें देखकर गाली गलौच करने लगे। उन्होंने ऐसा करने से मना किया तो पांचों मारने पीटने पर उतारू हो गए। वे गाड़ी से नीचे उतरे तो अमन व राकेश उर्फ काला ने आशु को पकड़ लिया और चुनचुन ने चाकू से पेट पर ताबड़तोड़ वार किये। रणजीत उसको छुड़ाने गया तो चुनचुन ने उसके भी सिर व गर्दन पर चाकू से वार किए। नानक व राहुल चीता ने उसको थप्पड़, मुक्के मारे। उन्होंने शोर मचाया तो सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर हथियारों सहित फरार हो गए। वह घायल आशु व रणजीत को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में लेकर गया। वहा से डाक्टरों ने उनकी हालत को देखकर पीजीआई रेफर कर दिया। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया।
थाना पुराना औद्योगिक में अजीत की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
Comments