चोरी करने वाला आरोपी नौकर गिरफ्तार. चोरी की एक्टिवा बरामद.
BOL PANIPAT : 22 मार्च 2025, थाना माडल टाउन पुलिस ने न्यू फ्रैंडस कॉलोनी में घर से एक्टिवा चोरी करने वाले आरोपी नौकर को इदगाह रोड से चोरी की एक्टिवा के साथ काबू किया। आरोपी की पहचान अमित कलकू निवासी ढोढी बीजदड पसकूरडे सिमडेगा झारखंड के रूप में हुई।
थाना माडल टाउन प्रभारी सब इंस्पेक्टर जगमेंद्र ने बताया कि थाना माडल टाउन में चरनजीत रतरा पुत्र हेताराम निवासी न्यू फ्रैंडस कॉलोनी ने पुलिस को शिकायत देकर बताया था कि उन्होंने 13 जनवरी 2025 को झारखंड के ढोढी बीजदड पसकूरडे सिमडेगा निवासी अमित उर्फ कलकू नौकर को दिल्ली की एक प्लेसमेंट एजेंसी के जरिये रखा था। नौकर अमित कलकू को 22 जनवरी घर पर रखवाली के लिए छोड़कर पूरा परिवार काम से बाहर गया था। उसी दिन नौकर ने कपड़े खरीदने के लिए उनसे 3 हजार रूपए लिए।
घर वापिस लौटेने पर गली के गार्ड ने उसको बताया कि आपका नौकर आपकी एक्टिवा चोरी कर ले गया। उन्होंने एजेंसी से सपर्क करने के साथ ही अपने स्तर पर एक्टिवा व नौकर की तलाश की जो कही नहीं मिला।
थाना माडल टाउन में चरनजीत की शिकायत पर अभियोज दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।
प्रभारी सब इस्पेक्टर जगमेंद्र ने बताया कि पुलिस टीम ने शुक्रवार देर शाम मिली गुप्त सूचना पर दबिश देकर आरोपी नौकर अमित कलकू को इदगाह रोड पर चोरी की एक्टिवा सहित काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह चोरी की एक्टिवा को पानीपत में सुनशान जगह पर छुपाकर दिल्ली भाग गया था। शनिवार को चोरी की एक्टिवा को बेचने के लिए आरोपी पानीपत आया को चोरीशुदा एक्टिवा सहित पकड़ा गया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक्टिवा बरामद कर शनिवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया।
Comments