श्री दुर्गा पाठी चेरीटेबल ट्रस्ट पानीपत श्री गीता कुटीर तपोवन हरिद्वार में करेगा 56वाॅं वार्षिक महा यज्ञ
बोल पानीपत : श्री दुर्गा पाठी चेरीटेबल ट्रस्ट रजि.पानीपत के चेयरमैन शीला त्रिखा की अध्यक्षता में ट्रस्ट के कार्यालय न्यू हाउसिंग बोर्ड कालानी में एक सामान्य बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में 56वाॅं वार्षिक महा यज्ञ, भजन संकीर्तन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन श्री गीता कुटीर तपोवन हरिद्वार में 28 व 29 अक्टूबर को करवाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि 28 अक्तूबर को श्री अजरानन्द अंध विद्यालय हरिद्वार में बच्चों को जरूरत की व खाने की चीजें बांटी जाएंगी। 29 अक्तूबर को श्री गीता कुटीर तपोवन में सुबह के समय महा यज्ञ व दोपहर को भजन संकीर्तन का कार्यक्रम रखा जाएगा। सायंकाल को साधुओं को खाना खिलाया जाएगा। इस कार्यक्रम में टी. सीरीज के सुप्रसिद्ध भजन गायक नीरज शर्मा दिल्ली से एवं संगीत सरिता म्यूजीकल ग्रुप चैनई से राजेश शर्मा अपने भजनों द्वारा श्रद्धालुओं को आनन्दित करेंगें। आयोजक एवं मीडिया प्रभारी सुनील थम्मन ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजक राजेश त्रिखा विशेष रूप से योग साधना और अपने वक्तव्य द्वारा भक्तजनों को निहाल करेंगे।
इस बैठक में ट्रस्ट के आयोजक अनिल त्रिखा, विमल त्रिखा, पंकज त्रिखा, राकेश त्रिखा, सुनील त्रिखा, सुनील थम्मन, चन्द्र शेखर शर्मा, उप चेयरमैन सुनीता, कोषाध्यक्ष गिरिजा, महासचिव मीनाक्षी, सदस्य जुगल आहूजा , राधेश्याम नासा, नलिन भाटिया, गुलशन बतरा, राजकुमार ग्रोवर, प्रवीन आहूजा, चन्द्र प्रकाश नारंग, भुवनेश वाधवा, पावन त्रिखा, अर्पित थम्मन, सागर शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Comments