Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


स्माइल फाउंडेशन ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए पेड़ लगाए व उनकी पशुओ से देखभाल के लिए ट्री गार्ड लगाए।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at February 11, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT :आज आज स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी के सदस्यों ने बालाजी ओवरसीज चौटाला रोड पर पेड़ लगाए वह उनको पशुओं से बचाए रखने के लिए ट्री गार्ड लगाएं। हम सभी जानते हैं पेड़-पौधे लगाने से प्रदूषण कम होता है। इसलिए कहा जाता है कि ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और प्रदूषण को कम करें। इसलिए प्रदूषण को कम करने के लिए पेड़-पौधे लगाएं गए।

स्माइल फाउंडेशन के सदस्य प्रदीप वर्मा जी ने कहा कि पेड़ हमें शुद्ध हवा प्रदान करता है यह एक फिल्टर मशीन की तरह काम करता है।पेड़ के बिना हम एक ठूंठ की भांति हैं।पेड़ों न केवल कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं बल्कि वातावरण से कई अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वातावरण को ताजगी मिलती है।

इन दिनों वाहनों और औद्योगिक फैक्ट्रियों से बहुत प्रदूषण निकल रहा है। अधिक से अधिक पेड़ लगाने से प्रदूषित हवा से छुटकारा पाने में मदद मिलेगी। पेड़ पर्यावरण को शांत रखते हैं।इस अवसर पर प्रदीप वर्मा,सोम पोपली,विशाल वडेरा,सहगल जी,मुकेश आदि का सहयोग रहा।

Comments