Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों व क्राइम युनिट प्रभारियों ली बैठक. कानून एवं व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने व अपराध पर अंकुश लगाने के दिए दिशा-निर्देश।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at May 24, 2025 Tags: , , , , ,

-लंबित मामलों के निस्तारण के लिए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में चालान पेश करें, ताकि पीड़ित को समय पर न्याय मिले : एसपी भूपेंद्र सिंह आईपीएस

BOL PANIPAT : 24 मई 2025, पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने जिले में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने व अपराध पर अंकुश लगाने के लिए शनिवार को जिला सचिवालय स्थित पुलिस विभाग के सभागार में पर्यवेक्षण अधिकारियों, थाना प्रबंधकों व क्राइम यूनिट प्रभारियों की क्राइम बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने दर्ज चोरी, लूट, स्नेचिंग व हत्या के मामलों में की गई कार्रवाई की समीक्षा कर लंबित मामलों में फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने व मामलों का चालान माननीय न्यायालय में पेश करने पर जोर दिया। ताकि पीड़ित को शीघ्र न्याय मिल सकें।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने बैठक में सख्त निर्देश दिए कि थाना, चौकी में शिकायत लेकर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता से नैतिकता के साथ व्यवहार करें और शिकायत को ध्यानपूर्वक सुने। नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करें, ताकी भविष्य में घटना बड़ी न हो सके। फीडबैक सेल पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा शिकायतकर्ता से इसका फीडबैक भी लिया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दर्ज किसी भी अभियोग की जांच बेवजह लंबे समय तक पेंडिंग न रखी जाए। कोई भी आपराधिक घटना घटीत होने की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे। आपराधिक वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए थाना, चौकी क्षेत्र में प्रभावी गश्त करने के साथ ही नाकाबंदी कर संदिग्धों वाहनों व व्यक्तियों की गहनता से जांच करें। बैंकों व पट्रोल पंप के आसपास व बाजारों में प्रभावी गश्त करें।
जेल से बेल पर बाहर आए आदतन अपराधियों पर नजर रखी जाए। महिला विरूध अपराध, चोरी, लूट, स्नेचिंग जैसी गंभीर वारदातों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने और नशा व अवैध हथियारों की तस्करी में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने इस दौरान थाना प्रबंधकों को सार्वजनिक स्थानों, गाड़ियों व रोड किनारे बैठकर शराब पीने वालों पर अंकुश लगाने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों, गाड़ियों व रोड किनारे बैठकर शराब पीने वाला से आमजन को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और कानून व्यवस्था बिगड़ने व अपराधिक घटना घटीत होने की संभावना बनी रहती है।

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह आईपीएस ने एक बार फिर सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करें। सभी ईमानदारी से अपना काम करें। अपने अधीनस्थ सभी कर्मचारियों को भी इस बारे आवश्यक दिशा निर्देश दे। शिकायत मिलने पर निश्चित रूप से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

बैठक में डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स, डीएसपी राजबीर सिंह, डीएसपी समालखा नरेंद्र सिंह, डीएसपी सुरेश कुमार सैनी, डीएसपी नवीन संधू, ट्रैनिज डीएसपी ज्योति, सभी थाना प्रबंधक, क्राइम युनिट प्रभारी, एसपी रीडर एएसआई सुभाष, सुरक्षा शाखा इंचार्ज एसआई दिनेश, सेना क्लर्क एएसआई रामनिवास, पीआरओ अनिल कुमार, साइबर सैल इंचार्ज एसआई प्रवीन व डीसीआरबी इंचार्ज एएसआई रूपेश मौजूद रहें।

Comments