Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


विद्यार्थियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच संकल्प लिए

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at June 5, 2023 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आई.बी. महाविद्यालय के जीव विज्ञान परिषद, इको क्लब और पर्यावरण विभाग ने मिलकर एक संक्षिप्त कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच संकल्प लिए।उन्होंने संकल्प लिया कि हम कचरे के प्रबंधन का विशेष ध्यान रखेंगे, बेहतर प्रबंधन के लिए सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग व्यवस्थित रखेंगे। उन्होंने संकल्प लिया कि सभी प्राणियों के लिए शुद्ध वायु उपलब्ध रहे, इस मकसद की प्राप्ति के लिए अधिक से अधिक ई-वाहनों का प्रयोग करेंगे, और जहां तक संभव हो पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करेंगे। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि अगर कहीं पर पेड़ कट रहे हैं तो उससे ज्यादा पेड़ हम वहां लगाएंगे अथवा लगवाएंगे, जिससे पेड़ कटने के कारण से होने वाले नुकसान की भरपाई हो सके। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि प्लास्टिक प्रदूषण का समाधान निकालने के लिए हम प्लास्टिक व पॉलीथिन का प्रयोग कम से कम करेंगे और दूसरों को भी प्लास्टिक प्रदूषण से बचने के लिए प्रेरित करेंगे। विद्यार्थियों ने यह भी संकल्प लिया कि पेड़ पौधे, धरती, मिट्टी, जीव जंतु, और जल सभी को सुरक्षित रखने में हम अपना हर संभव योगदान देंगे। इस महत्त्वपूर्ण दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने बताया कि पर्यावरण जीवन का आधार स्तंभ है और पर्यावरण में होने वाले किसी भी नुकसान का सीधा असर धरती पर रहने वाले जीव जंतुओं पर पढ़ना अवश्यंभावी है। वनस्पति विज्ञान के विभाग के अध्यक्ष डॉ. निधान सिंह ने कहा कि पूरे विश्व में पर्यावरण को मनुष्य के कारण भयंकर नुकसान झेलने पड़ रहे हैं, और अगर ऐसा चलता रहा तो हमारी आने वाली पीढ़ियां साफ हवा, साफ पानी और साफ मिट्टी को तरस जाएंगे। प्रो. पवन कुमार ने कहा कि हमारी सबकी यह सामूहिक जिम्मेवारी है कि पर्यावरण को साफ रखने में हम जितना अधिक से अधिक  सहयोग कर सकते हैं, करना चाहिए। आई.बी.(एल) शिक्षण सोसाइटी के उप- प्रधान परमवीर ढींगरा भी इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के साथ शामिल हुए और उन्होंने पर्यावरण के इस संदेश को समाज के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में डॉ. हिमांशी, डॉ. अंजली, प्रो. अश्वनी गुप्ता, प्रो. अंजुश्री, प्रो. रजनी, पंकज एवं ओमपाल उपस्थित रहे।

Comments