Saturday, June 14, 2025
Newspaper and Magzine


बड़े हर्सोल्लास से हुआ ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at June 5, 2025 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : जी. डी गोयंका पब्लिक स्कूल में पंद्रह दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर का बड़ी धूमधाम से समापन समारोह आयोजित किया गया । प्रधानाचार्या रेनुका अनेजा ने वाइस चेयरमैन युवराज जैन को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया । तत्पश्चात बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए । बच्चों ने नृत्य, गायन से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया । शिविर के दौरान हुई गतिविधियों जैसे आर्ट एंड क्राफ्ट, संगीत, नृत्य, क्रिकेट, स्विमिंग में जिन बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किए, प्रधानाचार्या ने बधाई के साथ-साथ ग्रीष्मावकाश हेतु भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सर्वांगीण विकास के लिए यह गतिविधियां खेलकूद्ध भी जीवन में जरूरी है ।

गर्ल स्विमिंग प्रतियोगिता तीन चरण में कराई गई । पहले चरण में सातवीं से आशु, दूसरे चरण में कक्षा चौथी से अदिति, तीसरे चरण में कक्षा पहली से वेदांत ने प्रथम स्थान हासिल किया । इसी प्रकार बॉयज स्विमिंग प्रतियोगिता कराई गई जिसमें शिवांश, रिवेन,आदर्श प्रथम रहे । क्रिकेट क्रिकेट प्रतियोगिता में यश सैनी, पंकुल, वंश, वेदांत ने प्रथम स्थान हासिल किया । लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सारांशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । आर्ट एंड क्राफ्ट में यश सैनी ने प्रथम, कीरत द्वितीय व कृत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

इस अवसर पर चेयरमैन अतुल जैन, डायरेक्टर मधु अग्रवाल ने बच्चों को प्रोत्साहित किया, उनकी खूबियों की सराहना की जीवन में आगे बढ़ने का आशीष दिया । वाइस चेयरमैन युवराज जैन, सी.ए कमल किशोर, एडवाइजर मुस्कान जैन, बलराम शर्मा, शिक्षक गण व विद्यार्थी गण मौजूद रहे ।

Comments


Leave a Reply